दुनिया के सबसे अमीर शख्स Elon Musk को फिर हुआ प्यार! इस अभिनेत्री को कर रहे हैं डेट
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक एलन मस्क (Elon Musk) और ऑस्ट्रेलियाई अभिनेत्री नताशा बैसेट (Natasha Bassett) एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. मस्क इससे पहले तीन बार शादी के बंधन में बंध चुके हैं.
![दुनिया के सबसे अमीर शख्स Elon Musk को फिर हुआ प्यार! इस अभिनेत्री को कर रहे हैं डेट Tesla and SpaceX CEO Elon Musk richest person in the world now dating Australian actress Natasha Bassett दुनिया के सबसे अमीर शख्स Elon Musk को फिर हुआ प्यार! इस अभिनेत्री को कर रहे हैं डेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/03/24/ab5540c3a392f991111d0449fddb1245_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स (SpaceX) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) एक बार फिर से चर्चा में हैं. अक्सर अपने वैज्ञानिक और अंतरिक्ष परियोजनाओं को लेकर सुर्खियों में रहने वाले दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क इस बार कुछ दूसरी वजहों से चर्चा में हैं. खबर है कि एलन मस्क को एक बार फिर से प्यार हो गया है. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक एलन मस्क और ऑस्ट्रेलियाई अभिनेत्री नताशा बैसेट (Natasha Bassett) एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. मस्क इससे पहले तीन बार शादी के बंधन में बंध चुके हैं. वो 6 बच्चों के पिता भी हैं. ऑस्ट्रेलियाई अभिनेत्री नताशा बैसेट की उम्र करीब 27 साल है और वो एलन मस्क को पसंद करती हैं.
नताशा बैसेट के साथ डेटिंग कर रहे हैं एलन मस्क
दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क के प्यार की खबरें उस वक्त सुर्खियों में आई जब मस्क को अभिनेत्री नताशा बैसेट को लॉस एंजिलिस में अपने गल्फस्ट्रीम निजी जेट में यात्रा करते हुए देखा गया था. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई अभिनेत्री (Australian Actress) नताशा बैसेट का कहना है कि वो एलन मस्क की प्रतिभा से काफी प्रभावित हैं उनके धन और संपत्ति से नहीं. फिलहाल एलन मस्क की कुल संपत्ति 233 बिलियन डॉलर है जो दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. डेली मेल की रिपोर्ट के हवाले से कहा गया है कि नताशा बैसेट का कुछ समय से एलन मस्क की तरफ झुकाव बढ़ गया है. वे पहले दोस्त थे और ग्रिम्स से अलग होने के बाद ही दोनों रोमांटिक हुए.
एलन मस्क पहले तीन बार कर चुके हैं शादी
सिंगर ग्रिम्स (Singer Grimes) से एलन मस्क को एक बेटा भी है. अलग होने के बाद ग्रिम्स, जिसका असली नाम क्लेयर बाउचर है ने खुलासा किया कि वह अक्टूबर में एक इंस्टाग्राम पोस्ट में मस्क के साथ थी. अभिनेत्री बैसेट एक आगामी बायोपिक में महान गायक एल्विस प्रेस्ली की पहली प्रेमिका डिक्सी लोके के रूप में दिखाई देंगी. रिपोर्ट में कहा गया है कि बैसेट काफी खूबसूरत हैं और उनके पास दूसरे पुरुषों का चयन हो सकता है लेकिन वो एलन मस्क को पसंद करती हैं क्योंकि वो बहुत समार्ट और दिलचस्प हैं. दोनों एक दूसरे के काफी अधिक नजदीक है और अच्छा समय बिता रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
चीन ने अमेरिका को दी धमकी, कहा- हमसे कॉम्पिटिशन पड़ेगा भारी, पैदा हो सकता है टकराव
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)