Elon Musk Twitter Deal: दुनिया के सबसे अमीर शख्स टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क (Tesla CEO Elon Musk) को कौन नहीं जानता. आए दिन वो सोशल मीडिया (Social Media) की सुर्खियों में बने रहते हैं. मस्क को खास सिर्फ यही बात नहीं बनाती कि वो दुनिया के सबसे अमीर इंसान हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर उनके पोस्ट आए दिन वायरल होते रहते हैं. ट्विटर से भी एलन मस्क का 'प्यार' किसी से छिपा नहीं है. 


ये बात तो दुनिया के सामने है कि एलन मस्क ने ट्विटर के साथ अपनी डील को कैंसिल (Elon Musk Twitter Deal Cancel) कर दिया है. अभी तक तो यही अपडेट है कि एलन मस्क ट्विटर को नहीं खरीद रहे हैं, लेकिन 30 जुलाई को उनके द्वारा किया गया एक ट्वीट फिर से लोगों को गहरी सोच में डाल रहा है.






एलन मस्क ने ट्वीट किया- 'टेस्ला + ट्विटर = ट्विज़्लर.' अब एलन मस्क के इस ट्वीट के क्या मायने निकाले जाएं? काफी लोगों को ऐसा लग रहा है कि जल्द ही टेस्ला और ट्विटर का विलय होने वाला है. क्योंकि मस्क के इस ट्वीट से तो फिलहाल यही संकेत मिल रहे हैं. हालांकि, अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.


17 अक्टूबर से शुरू होगा ट्रायल


गौरतलब है कि माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) ने 44 बिलियन डॉलर के सौदे (44 Billion Dollar Deal) को रद्द करने को लेकर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क के खिलाफ कानूनी रास्ता अपना लिया है. अब दोनों के बीच कानूनी लड़ाई 17 अक्टूबर से शुरू होगी. अमेरिकी न्यायाधीश ने इस हाई प्रोफाइल के ट्रायल के लिए यह तारीख तय की है. 


क्यों रद्द हुई डील?


आपको बता दें कि टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के लिए 44 बिलियन डॉलर की पेशकश की थी, लेकिन बाद में इस डील को रद्द भी कर दिया. उन्होंने कारण दिया था कि ट्विटर पर भारी मात्रा में स्पैम या बॉट्स (Twitter Spam Accounts) अकाउंट है, जिसकी जानकारी उन्हें नहीं दी गई है. 


ये भी पढ़ें- Trending: उज्बेकिस्तान के कलाकारों ने गाया 'बोल राधा बोल…' गीत, भारतीय विदेश मंत्री ने ट्वीट किया वीडियो


ये भी पढ़ें- Watch: उत्तर प्रदेश का ये सरकारी स्कूल बना स्विमिंग पूल! अखिलेश यादव ने शेयर किया वीडियो