Tesla Car Key Implantation: हमारी दुनिया तेजी से आगे बढ़ रही है और आए दिन हमें नई-नई तकनीक देखने को मिलती है. सुबह से लेकर शाम तक हम टेक्नोलॉजी (Technology) से घिरे रहते हैं. टेक्नोलॉजी और इंसान का रिश्ता बेहद गहरा है. यही कारण है कि अब इंसानों के शरीर भी नई तकनीकों से जुड़ते जा रहे हैं. हाल ही में अमेरिका (America) से एक वीडियो सामने आया है, जो इस बात का जीता-जागता उदाहरण है.


सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ है. इस वीडियो में आप एक शख्स को देखेंगे जो टेस्ला कंपनी की कार (Tesla Car) को अनलॉक करने के लिए गजब की तकनीक का इस्तेमाल करता है. वीडियो को देखने के बाद लोग हैरान हैं और मिलीजुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं.






चलिए अब आपको वीडियो के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं. वायरल वीडियो में आप एक शख्स को देखेंगे जो अपने एक हाथ में टेस्ला कार की चाबी की चिप को इम्पलांट (Man Implanted Car Key Chip In Hand) करवा लेता है. इम्पलांट करने की पूरी प्रक्रिया को वीडियो में दिखाया गया है. 


इम्पलांट चिप की मदद से अनलॉक की कार


अब आप वीडियो में देख सकते हैं कि इस शख्स के दाहिने हाथ के अंदर एक चिप है जिसकी मदद से कार को अनलॉक करेगा. वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स पहले ये दिखाता है कि गाड़ी लॉक है और उसके बाद चिप हाथमें इम्पलांट कराई चिप की मदद से अपनी टेस्ला कार को अनलॉक करता है. 


वायरल हो रहा वीडियो


इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर Brandon Dalaly नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. 17 अगस्त को शेयर किए गए इस वीडियो को अभी तक 63 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. वीडियो पर कुछ लोगों ने कमेंट्स भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'आप उस समय क्या करेंगे जब आप टेस्ला की नई कार खरीद लेंगे.' वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, 'सिर्फ कार को खोलने के लिए किसी चीज़ को हाथ में इम्पलांट करवा लेना मुझे ठीक नहीं लगता.'


ये भी पढ़ें- Lion Fight: शेरनी के लिए भिड़े दो खूंखार शेर, 60 सेकेंड में हो गया फैसला! देखिए वायरल वीडियो


ये भी पढ़ें- Shocking Video: दो गाड़ियों के साथ शख्स ने किया जानलेवा स्टंट! वीडियो देख दांतों तले उंगली चबा लेंगे आप