बीते 21 दिनों से यूक्रेन और रूस के बीच चल रही जंग रुकने का नाम नहीं ले रही है. वहीं इस बीच सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपने एक ट्वीट के द्वारा चेतावनी दे दी थी. जिसके बाद उन्होंने अपना नाम ही बदल लिया.
दरअसल यूक्रेन से जारी जंग के बीच पश्चिमी देशों ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का विरोध किया है. टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क ने भी इस क्रम में शामिल होते हुए सोमवार को व्लादिमीर पुतिन को आमने-सामने की लड़ाई की चुनौती दे दी थी. इस मामले में रूस के स्पेस प्रोग्राम के प्रमुख और चेचन्या नेता रमजान कादिरोव के विरोध के बाद एलन मस्क ने अपना नाम ही बदल दिया है.
एलन मस्क ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अपना नाम बदल कर एलोना मस्क रख लिया है. साथ ही एलन मस्क ने चेचन्या नेता रमजान कादिरोव के टेलीग्राम पोस्ट का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है. व्लादिमीर पुतिन को चुनैती देने के मामले में रमजान कादिरोव ने एलन मस्क का विरोध करते हुए उन्हें सलाह दी कि वे अपनी ताकत की तुलना पुतिन से न करें.
चेचन्या नेता रमजान कादिरोव ने कड़े शब्दों में कहा है कि व्लादिमीर पुतिन जब आप सभी को हरा देंगे, तो एलन मस्क काफी कमजोर प्रतिद्वंद्वी दिखाई देंगे. वहीं ट्विटर पर एलन मस्क का ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर अभी तक 2 लाख 6 हजार से ज्यादा लाइक्स के साथ ही इसे 20 हजार से ज्यादा बार रिट्वीट किया गया है.
इसे भी पढ़ेंः
लंदन के स्टेशन पर बंगाली भाषा का हुआ इस्तेमाल, ममता बनर्जी ने दी प्रतिक्रिया
उल्टे पड़े कछुए की मदद के लिए आगे आया उसका दोस्त, इंसानों को सीखा रहा इंसानियत का पाठ