Watch: अपने चायनीज हमशक्ल से मिलना चाहते हैं एलन मस्क, जानें क्या कही बात
Trending News: ट्विटर को अरबों डॉलर में खरीदने वाले एलन मस्क अब अपने चायनीज हमशक्ल से मिलना चाहते हैं. उनके चायनीज हमशक्ल को 'यी लॉन्ग मस्क' के नाम से जाना जाता है.
Trending News: टेस्ला और स्पेस एक्स के सीईओ एलन मस्क अब अपने हमशक्ल से मिलना चाहते हैं. एलन मस्क सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में एक ट्विटर यूजर ने उन्हें टैग करते हुए एक चायनीज शख्स की तस्वीर शेयर की थी, जिस पर जवाब देते हुए एलन मस्क ने उस शख्स से मिलने की इच्छा जाहिर की है.
दरअसल सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीर में दिख रहा चायनीज शख्स की शक्ल एलन मस्क से मिलती-जुलती लग रही है. सोशल मीडिया पर एलन मस्क के इस चीनी डुप्लीकेट शख्स को 'यी लॉन्ग मस्क' के नाम से जाना जाता है. जो की चीनी सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं. 'यी लॉन्ग मस्क' अपने वीडियो को डॉयिन पर शेयर करते देखे जाते हैं, जो कि चीन में टिकटॉक का एक चीनी वर्जन की तरह इस्तेमाल होता है.
Should we deploy Chinese @elonmusk as a decoy? pic.twitter.com/iIxnXtIEMw
— Anthony: BOT # 419,68 (@Muskstaycalm) May 9, 2022
एलन मस्क ने ट्वीट कर जवाब देते हुए लिखा कि अगर वह शख्स असली है तो उससे मिलना चाहते हैं. साथ ही उन्होंने डीपफेक शब्द का इस्तेमाल किया है. दरअसल डीपफेक एक ऐसा एडवासं सिस्टम आ गया है, जिसके जरिए लोग किसी भी वीडियो पर एक शख्स की जगह दूसरे शख्स के चेहरे का इस्तेमाल कर रहे हैं.
I’d like to meet this guy (if he is real). Hard to tell with deepfakes these days.
— Elon Musk (@elonmusk) May 9, 2022
बता दें कि हाल ही में ट्विटर को खरीदने के बाद एलन मस्क ने कहा था कि वह पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर अकाउंट से बैन हटा देंगे. एलन मस्क ने फाइनेंशियल टाइम्स फ्यूचर ऑफ द कार कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए कहा है कि वह डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर अकाउंट को बहाल कराएंगे.
इसे भी पढ़ें-
Viral Video: स्कूटी पार्क करने के बाद लड़की ने की इतनी गलतियां, वीडियो हो गया वायरल