Trending News: टेस्ला और स्पेस एक्स के सीईओ एलन मस्क अब अपने हमशक्ल से मिलना चाहते हैं. एलन मस्क सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में एक ट्विटर यूजर ने उन्हें टैग करते हुए एक चायनीज शख्स की तस्वीर शेयर की थी, जिस पर जवाब देते हुए एलन मस्क ने उस शख्स से मिलने की इच्छा जाहिर की है.
दरअसल सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीर में दिख रहा चायनीज शख्स की शक्ल एलन मस्क से मिलती-जुलती लग रही है. सोशल मीडिया पर एलन मस्क के इस चीनी डुप्लीकेट शख्स को 'यी लॉन्ग मस्क' के नाम से जाना जाता है. जो की चीनी सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं. 'यी लॉन्ग मस्क' अपने वीडियो को डॉयिन पर शेयर करते देखे जाते हैं, जो कि चीन में टिकटॉक का एक चीनी वर्जन की तरह इस्तेमाल होता है.
एलन मस्क ने ट्वीट कर जवाब देते हुए लिखा कि अगर वह शख्स असली है तो उससे मिलना चाहते हैं. साथ ही उन्होंने डीपफेक शब्द का इस्तेमाल किया है. दरअसल डीपफेक एक ऐसा एडवासं सिस्टम आ गया है, जिसके जरिए लोग किसी भी वीडियो पर एक शख्स की जगह दूसरे शख्स के चेहरे का इस्तेमाल कर रहे हैं.
बता दें कि हाल ही में ट्विटर को खरीदने के बाद एलन मस्क ने कहा था कि वह पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर अकाउंट से बैन हटा देंगे. एलन मस्क ने फाइनेंशियल टाइम्स फ्यूचर ऑफ द कार कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए कहा है कि वह डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर अकाउंट को बहाल कराएंगे.
इसे भी पढ़ें-
Viral Video: स्कूटी पार्क करने के बाद लड़की ने की इतनी गलतियां, वीडियो हो गया वायरल