Man Bought Lamborghini From Loan Money: अमेरिका में कोरोना राहत के नाम पर लोन लेकर एक शख्स ने खूब अय्याशी की लेकिन अब उसकी अय्याशी का अंत जेल में हुआ है. शख्स को 9 साल की जेल की सजा सुनाई गई है. मामला अमेरिका के टेक्सास का है. आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया था. पुलिस ने कोर्ट को बताया कि टेक्सास के इस शख्स ने धोखे से 1.6 मिलियन डॉलर यानी करीब 12 करोड़ रुपये का कोरोनो राहत लोन लिया था और उस पैसे से लेम्बोर्गिनी खरीद ली.


110 महीने की सजा सुनाई गई
शख्स का नाम ली प्राइस III है. इसकी उम्र 30 साल है. न्याय विभाग ने कहा कि 30 वर्षीय ली प्राइस III को वायर धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में 110 महीने की सजा सुनाई गई है. ली प्राइस III को सितंबर महीने में दोषी पाया गया. उसने पेचेक प्रोटेक्शन प्रोग्राम के तहत लोन लिया था.


लेम्बोर्गिनी के अलावा और भी बहुत कुछ खरीदा
अदालत के दस्तावेजों के अनुसार, ली प्राइस के पास कर्मचारियों या पेरोल का कोई रिकॉर्ड नहीं था. उसने लोन के पैसों से एक लेम्बोर्गिनी उरुस, एक फोर्ड एफ-350 और एक रोलेक्स घड़ी खरीदी. हालांकि, उसके पास से करीब 700,000 डॉलर यानी 5.25 करोड़ से अधिक की वसूली की जा चुकी है.


पेचेक प्रोटेक्शन प्रोग्राम में धोखाधड़ी
बता दें कि पेचेक प्रोटेक्शन प्रोग्राम 2 ट्रिलियन डॉलर से अधिक CARES अधिनियम का हिस्सा था. इसे कोरोना महामारी से तबाह हुए श्रमिकों और व्यवसायों को राहत देने के उद्देश्य से लाया गया था. लेकिन, इसमें बड़े स्तर पर धोखाधड़ी की गई. न्याय विभाग ने मार्च में कहा कि कम से कम 120 लोगों पर इसमें धोखाधड़ी का आरोप लगा है.


यह भी पढ़ें-
Cash Flew Out of Armored Vehicle: बख्तरबंद ट्रक से उड़ाए गए नोट, अपनी कारें छोड़ लूटने लगे लोग, हाईवे हुआ जाम
Viral Video: साइकिल चुराने घर में घुसा चोर, फिर जो हुआ उसे देखर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप