सोशल मीडिया पर फेमस होने की लत लोगों को ऐसी लगी है कि वे कुछ भी चैलेंज ले रहे हैं. इस लत के कारण अब जान पर भी बन आ रही है. मामला थाईलैंड से जुड़ा हुआ है, जहां एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने फेमस होने के लिए शराब की पूरी बोतल पीने का चैलेंज ले लिया. मामला यहां तक तो ठीक था, लेकिन शराब की पूरी बोतल गटकने के बाद कुछ ऐसा हुआ, जो किसी के भी रौंगटे खड़े कर देगा. अब यह मामला सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मामले में थाईलैंड के रहने वाले 21 साल के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर थानकरन कांती शराब पीते हुए दिख रहे हैं. कहा जा रहा कि एक चैलेंज को पूरा करने के लिए उन्होंने व्हिस्की की पूरी बोतल गटक ली, लेकिन इसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई.
क्या था सोशल मीडिया चैलेंज
रिपोर्ट्स के मुताबिक, थानकरन कांती थाईलैंड में माले बेचने का काम करते थे, वह अपने रैप सॉग्स के जरिए सोशल मीडिया पर फेमस हुए थे. रिपोर्ट्स में कहा गया हे कि उन्हें सोशल मीडिया चैलेंस दिया गया, जिसमें उन्हें एक बार में 350ml व्हिस्की की पूरी बोतल को खत्म करना था. चैलेंज जीतने पर उन्हें शराब पीने के लिए 30,000 थाई बाथ (75,000) रुपये मिलने थे.
वीडियो में क्या है?
वायरल हुए वीडियो में दिखाया गया है कि थानकरन कांती चैलेंज को पूरा करने के लिए सीधे बोतल से शराब पीते हैं. उनके आसपास इकट्ठी भीड़ उन्हें चीयर करते हुए दिख रही है. हालांकि, चैलेंस पूरा करने के कुछ ही देर बाद उनकी तबीयत खराब होने लगती है. उन्हें उल्टियां भी होती हैं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, उनकी मौत हो गई. कुछ रिपोर्ट्स में कहा जाता है कि उन्होंने शराब की एक बोतल खत्म करने के बाद दूसरी बोतल भी पूरी पी ली थी.
सोशल मीडिया पर लोग कर रहे कमेंट
सोशल मीडिया पर यह न्यूज सामने आने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि बेचारा! मुझे उसके लिए बहुत दुख है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है कि तुम्हें सिर्फ़ इसी वजह से नहीं मरना चाहिए, सिरदर्द और शायद थोड़ी सी बीमार, लेकिन यह सिर्फ़ एक छोटी सी बोतल है।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी शख्स ने अपनी मां की करवाई दूसरी शादी, इमोशनल पोस्ट हो रहा वायरल