Trending News: उम्र 22 साल है, जिस एज में कॉलेज (College) जाना चाहिए, उसमें काम करता है. काम भी ऐसा जो सब नहीं करते और कमाई (Income) भी ऐसी जैसी सब नहीं करते. आप सोच रहे होंगे कि इसमें ऐसा क्या खास है, लेकिन जब आप उस लड़के (Boy) की कमाई सुनेंगे तो शायद चौंक जाएंगे. यह लड़का अबतक 7 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुका है. अब आपके मन में आ रहा होगा कि आखिर ये करता क्या है. अब आप इसके काम के बारे में सुनेंगे तो और हैरान होंगे. दरअसल यह लड़का सेल्फी (Selfie) बेचता है. सेल्फी बेच बेचकर ही इसने इतनी कमाई की है. चलिए अब आपको विस्तार से बताते हैं इस लड़के के बारे में.
'सोचा नहीं था कि फोटो से किस्मत बदलेगी'
रिपोर्ट के मुताबिक, इंडोनेशिया (Indonesia) के रहने वाले सुल्तान गुस्ताफ अल गोजाली (Sultan Gustaf Al Ghozali) कंप्यूटर साइंस के स्टूडेंट हैं. जब वह 18 साल के थे तो इन्होंने अपनी 1000 सेल्फी (Selfie) क्लिक की. इसके बाद इन सेल्फी का एक वीडियो प्रोजेक्ट (Video Project) बनाया, जिसका नाम ‘गोजाली एव्रीडे’ रखा. इसे इन्होंने सोशल मीडिया (Social Media) पर भी शेयर किया. इसे बनाते वक्त उन्होंने सोचा नहीं था कि यह उनकी किस्मत बदल देगा. कुछ दिन बाद ही इस प्रोजेक्ट और पिक्चर्स को एक एनएफटी (NFT) ने खरीद ली.
ये भी पढ़ें : Watch: नीचे पड़े 2 हजार के नोट को देखकर खराब हुई दूल्हे की नियत, फिर दुल्हन ने सिखाया सबक
घर में नहीं है कमाई की जानकारी
गोजाली बताते हैं कि उन्होंने अपनी सेल्फी क्रिप्टोकरेंसी के लिए एनएफटी की नीलामी साइट OpenSea पर बेची थीं. इसे अपलोड करते वक्त उन्होंने इसकी कीमत 3 डॉलर रखी थी. उन्हें भरोसा नहीं था कि कोई इसे खरीदेगा भी. कुछ दिन बाद NFT कॉलेक्टर्स ने ये सेल्फी खरीद लीं. उनकी किस्मत तब पलटी जब, एक सेलिब्रिटी शेफ ने इन सेल्फी को बाय करके इनका जमकर प्रमोशन किया. इसके बाद 400 से ज्यादा लोगों ने मेरी सेल्फी खरीदी. इस पूरी प्रक्रिया में गोजाली 7 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा चुके हैं. वह कहते हैं कि अभी उन्होंने अपनी कमाई के बारे में घर में नहीं बताया है.
ये भी पढ़ें : Watch लाइव कैमरे पर महिला पत्रकार को कार ड्राइवर ने मारी जोरदार टक्कर, उठकर फिर से करने लगी रिपोर्टिंग