Viral Video: थाईलैंड की सड़कों पर बंदरों के दो गुटों में झड़प, लोगों के बीच मची भगदड़
Thailand Monkeys Attack Viral Video: वीडियो में देखा जा सकता है कि लोपबुरी शहर में बंदरों के दो गैंग के बीच झड़प हो रही है. वहीं, अधिकारी अराजकता को खत्म करने के लिए जुट गए हैं.
Thailand Viral Video: थाईलैंड में बंदरों की आबादी इतनी ज्यादा हो गई है कि लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. थाईलैंड के तटीय क्षेत्रों में बंदरों की अधिक संख्या होने की वजह से पर्यटकों को भी भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. कई बार बंदर इतने हिंसक हो जाते हैं कि उन्हें रोक पाना बहुत मुश्किल होता है. सोशल मीडिया पर इस समय एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सैकड़ों बंदरों का दो झुंड बीच सड़क पर लड़ते नजर आ रहा है. वहीं, आम लोग इधर उधर जान बचाकर भागते नजर आ रहे हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि लोपबुरी शहर बंदरों के दो गैंग के बीच झड़प हो रही है. वहीं, अधिकारी अराजकता को खत्म करने के लिए जुट गए हैं और वर्तमान में प्राइमेट्स को स्थानांतरित करने का प्रयास कर रहे हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस वीडियो को @sighyam नाम के यूजर ने शेयर किया है, जिसे अब तक 1 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
Biggest news to come out of Thailand since #สุขุมวิท11: The city of Lopburi is experiencing unprecedented violence between two monkey gangs, authorities have been mobilised to quell chaos and are currently attempting to relocate the primates. pic.twitter.com/NUXKlvcPdT
— yammi (@sighyam) March 29, 2024
बंदरों पर लगाम लगाने की कोशिश जारी
डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में वहां के प्राकृतिक संसाधन और पर्यावरण मंत्री पटारावत वोंगसुवान ने डिप्टी सरकारी प्रवक्ता केनिकर ओनजीत के जरिए कहा कि क्षेत्र में बंदरों की नसबंदी कर उन्हें स्थानांतरित करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया कि ये बंदर लोगों का खाना चुरा लेते हैं और लोगों को परेशान भी करते हैं. साल 2017 में बंदरों की संख्या पर लगाम लगाने की कोशिश की गई थी, लेकिन सारी कोशिशें फेल हो गई थी.
ये भी पढ़ें-
Watch: पाकिस्तान के इस 'नन्हें ब्लॉगर' से मिले PM शहबाज शरीफ, अपनी कुर्सी पर भी बैठाया