देश-विदेश में लोगों के बीच रोड ट्रिप काफी पॉपुलर है. लोग अपने परिवार के साथ कार में सवार होकर सड़क के रास्ते एक जगह से दूसरी जगह घूमने जाते हैं. ऐसा ही कुछ पति-पत्नी के एक जोड़े ने किया, मगर पति ने एक ऐसी गलती कर दी, जिसकी वजह से अब हर कोई उनकी ही बात कर रहा है. पति ने अपनी पत्नी के साथ कुछ ऐसा कर दिया है, जिसकी वजह से लोग हैरान हैं. आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है और इस पति-पत्नी के जोड़े के साथ क्या हुआ है.
दरअसल, रोड ट्रिप के दौरान पति टॉयलेट ब्रेक के लिए कार से उतरा और फिर लौटने पर उसने कार स्टार्ट की. इसके बाद वह आगे के सफर के लिए रवाना हो गया. हालांकि, इस दौरान वह भूल गया कि कार में उसकी पत्नी है ही नहीं. उसे लग रहा था कि वह कार में सो रही है, मगर जब उसने पीछे की सीट पर देखा तो कोई भी मौजूद नहीं था. ऊपर से जब तक उसे अपनी गलती का एहसास हुआ, तब तक वह 100 मील यानी 160 किमी का सफर तय कर चुका था.
कपल के साथ क्या हुआ?
पति का नाम ब्रूनो टॉमचैम (55) है और पत्नी का नाम अम्नुय टॉमचैम (49) है. दोनों थाईलैंड के रहने वाले हैं. दोनों सुबह 3 बजे महा सारखं प्रांत के लिए निकले थे. वह अपने घर जा रहे थे. लेकिन रास्ते में ब्रूनो को टॉयलेट लगी और उसने कार को एक जंगल के पास सड़क के किनारे रोक लिया. रात का वक्त होने की वजह से उसे लगा कि वह जल्दी से टॉयलेट कर वापस कार में लौट आएगा. उसकी पत्नी ने उसे कार को जंगल के किनारे रोकने से मना भी किया था.
हालांकि, ब्रूनो कार से उतरा और फिर टॉयलेट कर वापस लौट आया. जब ब्रूनो कार से बाहर निकला तो उस वक्त उसकी पत्नी भी टॉयलेट जाने के लिए कार से बाहर उतरकर झाड़ियों में चली गई. लेकिन जब अम्नुय वापस लौटी, तो उसने देखा कि सड़क पर कोई कार नहीं है. वह रात के अंधेरे में अकेले फंस गई. उसके पास न तो पैसे थे और न फोन, क्योंकि ये सब कार में ही छूट गए थे. इसके बाद उसने मदद के लिए पैदल ही चलना शुरू कर दिया.
कैसे मिले पति-पत्नी?
लगभग 20 किलोमीटर चलने के बाद सुबह 5 बजे अम्नुय एक पुलिस स्टेशन पर पहुंची. उसने पुलिस को पूरी घटना के बारे में बताया. इसके बाद ब्रूनो को पुलिस ने कई बार कॉल भी किया, मगर उसने कॉल नहीं उठाया. लेकिन जब तक उसने फोन उठाया, तब तक बहुत देर हो चुकी थी. उसने सुबह 8 बजे जाकर फोन उठाया, तब तक वह अपनी पत्नी से 100 मील दूर पहुंच चुका था. इसके बाद वह वापस पुलिस स्टेशन लौटा और अपनी पत्नी से मिल पाया.
ये भी पढ़ें: शख्स ने पेड़ को मारी लात...तो दनादन गिरने लगे ढेर सारे 'नोट', आसपास खड़े लोग देखकर रह गए हैरान, वायरल हुआ ये VIDEO