Trending News : 8 पत्नियों के साथ एक साथ रहता है यह शख्स, न कभी झगड़ा, न कभी तकरार, सभी करती हैं एक जैसा प्यार
Viral News : थाइलैंड (Thailand) का रहने वाला ऑन्ग डैम सोरोट (Ong Dam Sorot) इन दिनों सोशल मीडिया से लेकर दुनियाभर की मीडिया में छाया हुआ है. दरअसल, ऑन्ग की 8 पत्नियां हैं औऱ सभी एक साथ रहती हैं.
![Trending News : 8 पत्नियों के साथ एक साथ रहता है यह शख्स, न कभी झगड़ा, न कभी तकरार, सभी करती हैं एक जैसा प्यार Thailand Man live with Eight Wives, they never fight and love equally to her husband Trending News : 8 पत्नियों के साथ एक साथ रहता है यह शख्स, न कभी झगड़ा, न कभी तकरार, सभी करती हैं एक जैसा प्यार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/31/5adea2956b20d2cd23d0e27a5a615019_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Latest Trending News : मौजूदा समय में क्या आप 8 पत्नी रखने की सोच सकते हैं. पत्नी (Wife) भी अलग-अलग नहीं, बल्कि एक साथ. आपको सोचकर ही अजीब लग रहा होगा, लेकिन थाइलैंड (Thailand) का रहने वाला ऑन्ग डैम सोरोट (Ong Dam Sorot) नाम का यह शख्स इसे हकीकत कर रहा है. ऑन्ग की 8 पत्नियां हैं औऱ सभी एक साथ रहती हैं और इनके बीच कभी कोई अनबन नहीं होती. आठों पत्नियां (Eight Wife) ऑन्ग से बहुत प्यार करती हैं. चलिए आपको ऑन्ग और उसकी 8 पत्नियों के बारे में विस्तार से बताते हैं.
टीवी शो से सुर्खियों में आए
रिपोर्ट के मुताबिक, ऑन्ग डैम सोरोट पेशे से टैटू आर्टिस्ट (Tatoo Artist) हैं. कुछ समय पहले वह एक टीवी शो (TV Show) में पहुंचे थे. यहीं से वह सुर्खियों में आ गए. दरअसल, ऑन्ग ने इस टीवी शो में बातचीत के दौरान कहा था कि उनकी 8 पत्नियां हैं और सभी एक साथ मिलकर एक ही जगह रहती हैं. वे सभी मुझे बराबर प्यार करती हैं. ऑन्ग ने ये भी बताया कि मेरी पत्नियां 4 अलग-अलग बेडरूम (Bedroom) में सोती हैं और मेरे साथ सोने के लिए अपना नंबर आने का इंतजार करती हैं.
ये भी पढ़ें : Watch: सीढ़ी से उतरने के लिए बिल्ली ने चलाया अपना शातिर दिमाग, तरीका देख नहीं रोक पाएंगे हंसी
इस तरह हुई मुलाकात
थाइलैंड के एक चैनल को दिए इंटरव्यू में ऑन्ग ने अपनी पत्नियों संग मुलाकात के किस्से भी सुनाए हैं. उन्होंने बताया कि पहली पत्नी नोंग स्प्राइट से मैं एक दोस्त की शादी में मिला था. दूसरी पत्नी नोंग एल उन्हें बाजार में मिली थीं. उनकी तीसरी पत्नी उन्हें अस्पताल में मिली थीं. चौथी पत्नी इंस्टाग्राम, पांचवीं पत्नी फेसबुक और छठी पत्नी टिकटॉक पर मिली थी. से ऑन्ग सोशल मीडिया पर मिले थे. उन्हें 7वीं पत्नी मां के साथ मंदिर जाने के दौरान मिली थी, जबकि 8वीं पत्नी छुट्टियों के दौरान मिली थी. पहली वाली के बाद मिली सभी पत्नियों को उनके शादीशुदा होने की जानकारी थी, इसके बाद भी उन्होंने ऑन्ग के साथ रहने का फैसला किया.
ये भी पढ़ें : Watch: बंदर को चाय की चुस्कियां लेते देख लोग हुए हैरान, वीडियो को लोग कर रहे पसंद
पत्नियां हैं बहुत खुश
रिपोर्ट के अनुसार, ऑन्ग की पत्नियां (Wife) भी उनसे बहुत खुश रहती हैं. सभी इस बात को कहती हैं कि ऑन्ग बहुत देखभाल करने वाले स्वभाव के हैं और हम सबका काफी ध्यान रखते हैं. वह हमेशा अच्छा व्यवहार (Good Behaviour) करते हैं, इसलिए आपस में हम लोगों के झगड़ने का सवाल ही नहीं उठता. हम सबने ये सच जानकर भी ऑन्ग से शादी की क्योंकि हम सब उसके प्यार में पागल थे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)