एलिवेटर या एस्केलेटर पर संभलकर चलना बहुत जरूरी होता है. क्योंकि एक छोटी सी लापरवाही भी आपकी जान को खतरे में डाल सकती है. अधिकतर लोग एलिवेटर को खतरनाक नहीं मानते. उन्हें लगता है कि इसमें किसी का पैर कैसे फंस सकता है. इसमें तो उतना गैप भी नहीं होता कि पैर फंस जाए. अगर आप भी एलिवेटर को लेकर इस तरह की सोच रखते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. दरअसल थाईलैंड से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां के बैंकॉक एयरपोर्ट पर एक महिला का पैर चलते एलिवेटर के अंदर फंसकर कट गया. 


जानकारी के मुताबिक, यह घटना बैंकॉक के डॉन मुएंग एयरपोर्ट की है. 57 साल की महिला साउथ नाखोन सी थम्मारत प्रांत के लिए उड़ान भरने वाली थी. हालांकि इससे पहले ही उसके साथ एक जानलेवा हादसा पेश आ गया. महिला अपनी फ्लाइट तक पहुंचने के लिए एलिवेटर पर चढ़ी थी. तभी उसका पैर एलिवेटर के अंदर जा फंसा. उसने अपने पैर को बचाने की कोशिश की. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. उसके पैर का 75 प्रतिशत हिस्सा एलिवेटर के अंदर जा फंसा. जिसके बाद वहां की एक मेडिकल टीम को महिला को बचाने के लिए उसका पैर काटना पड़ा.


 बेटे ने फोम बॉक्स में देखा कटा पैर


डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, एलिवेटर के अंत में महिला अपने सूटकेस की वजह से फिसल गई, जिसमें पहिए लगे हुए थे और देखते ही देखते उसका पैर एलिवेटर में फंसता चला गया. इस घटना से जुड़ी अंदरूनी जानकारी देते हुए महिला के बेटे कितिरत ने बताया कि अधिकारी जब एंबुलेंस से बाहर निकल रहे थे, तब उसने अपनी मां का कटा हुआ पैर एक फोम बॉक्स में देखा, जो अधिकारियों ने अपने हाथ में पकड़ा हुआ था. मां को व्हीलचेयर के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया.


डॉक्टर ने सुनाई बुरी खबर


महिला को बुमरुंगराड इंटरनेशनल हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है, जहां के डॉक्टर्स ने महिला के अंग को दोबारा से जोड़ दिया. हालांकि उन्होंने कहा कि महिला अब अपने बाएं पैर का इस्तेमाल कभी नहीं कर सकेगी. बेटे ने बताया कि मां का मनोबल पूरी तरह से टूट चुका है. हालांकि वह ऐसे जता रही हैं जैसे बहुत मजबूत हों. लेकिन हम जानते हैं कि अपना पैर अचानक खोने की वजह से वह टूट गई हैं.


ये भी पढ़ें: जिपलाइन पार करते वक्त बड़ा हादसा, अचानक टूटा हार्नेस, 40 फीट नीचे जा गिरा 6 साल का बच्चा, सामने आया खौफनाक Video