Watch Video : समुद्र किनारे रहने वाले कई लोग अक्सर पोर्ट पर बने प्लेटफॉर्म पर टहलते और एक्सरसाइज (Exercise) करते मिल जाते हैं. हालांकि यहां घूमना और व्यायाम करना कई बार लोगों को भारी भी पड़ जाता है. ऐसा ही कुछ थाईलैंड (Thailand) में एक महिला के साथ हुआ. दरअसल यहां एक महिला पोर्ट के प्लेटफॉर्म पर रस्सी कूद रही थी. इसी दौरान प्लेटफॉर्म धंस जाता है और महिला नीचे धंस जाती है, हालांकि किसी तरह वह हाथ से प्लेटफॉर्म के ऊपर का हिस्सा पकड़ लेती है और नीचे गिरने से बच जाती है. इस घटना का वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. इसे देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे.
17 जनवरी की है घटना
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो (Viral Video) थाईलैंड (Thailand) के राचाबुरी प्रांत का है. यहां 17 जनवरी को 44 वर्षीय बेंजारत पुट्टाखुन (Benjarat Puttakhun) नदी के पोर्ट पर रस्सी कूद रही थीं. इस दौरान अचानक जहां वह कूद रहीं थीं, उस पॉइंट पर प्लेटफॉर्म (Platform) का हिस्सा फट जाता है और वह 2 फीट नीचे धंस जाती हैं. इस घटना का वीडियो (Video) इत्तेफाक से रिकॉर्ड हुआ है, क्योंकि बेंजारत अपने मोबाइल (Mobile) से एक्सरसाइज करते हुए का वीडियो बना रही थीं.
ये भी पढ़ें : Watch : चेन स्मोकर है यह मादा चिंपैंजी, एक दिन में पीती है 40 सिगरेट, डांस भी गजब का
आसपास के लोगों ने बाहर निकाला
वीडियो (Video) में आप देखेंगे कि किस तरह वह गिरने के बाद अपने दोनों हाथ से प्लेटफॉर्म (Platform) के ऊपर का हिस्सा पकड़ लेती हैं. वह मदद के लिए लोगों से गुहार लगाती हैं. उनकी आवाज सुनकर पास के लोग आते हैं और उन्हें बाहर निकालते हैं. इस हादसे में बेंजारत को कोई गंभीर चोट नहीं आई. बस उनकी कोहनियों में खरोंच आई. इससे उलट पोर्ट के मालिक ने प्लेटफॉर्म (Platform) टूटने का हर्जाना उनसे ले लिया. सोशल मीडिया (Social Media) पर लड़की (Girl) के इस वीडियो (Video) को देखकर हर कोई हैरान है.
ये भी पढ़ें : Watch: कटोरे भरे नूडल्स से महिला ने बुन दिया स्वेटर, इस कला का हर कोई हो रहा है मुरीद