इमारत की खिड़की पर लटका दिखा विशाल 'अजगर', Video देख छूटे लोगों के पसीने
इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अजगर को खिड़की की ग्रिल पर लटके देखा जा सकता है.
Python Viral Video: धरती पर सांप एक ऐसा प्राणी है, जिसे देखकर कई लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. हिम्मत की बात करने वाले लोगों की भी इन्हें देखकर एक बार को सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती है. मगर जरा सोचिए अगर किसी दिन एक विशाल अजगर आपकी घर की खिड़की पर रेंगता हुआ आ जाए, तो आपका क्या रिएक्शन होगा? बेशक डर के मारे आपके हाथ-पांव फूल जाएंगे. ऐसा ही कुछ ठाणे में स्थित एक अपार्टमेंट के लोगों के साथ हुआ है.
दरअसल कुछ लोगों ने एक खतरनाक विशाल अजगर को ठाणे में स्थित इस बिल्डिंग की खिड़की की ग्रिल पर लटके देखा, जिसके बाद अफरा-तफरी का महौल हो गया. हर कोई यह सोचकर हैरान हो रहा था कि अजगर बिल्डिंग की खिड़की तक पहुंचा कैसे. बताया जा रहा है कि यह एल्बिनो बर्मीज़ नस्ल का अजगर था. इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अजगर को खिड़की की ग्रिल पर लटके देखा जा सकता है.
किया गया अजगर का रेस्क्यू
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि अजगर को नीचे गिरने से बचाने के लिए दो लोग उसका रेस्क्यू करने में लगे हुए हैं. एक व्यक्ति खिड़की के बाहर तो दूसरा खिड़की के अंदर से अजगर को पकड़ने की कोशिश कर रहा है. शख्स अजगर को खिड़की के अंदर लेने के प्रयास में जुटा हुआ है, ताकि वह नीचे न गिर जाए. खिड़की में फंसे इस अजगर को निकालने के बाद नीचे की ओर गिरा दिया गया. यह घटना ठाणे के नौपाड़ा की बताई जा रही है. आसपास के लोगों ने जब इस इंसिडेंट को देखा तो उन्होंने इसका वीडियो कैप्चर कर लिया.
क्या बोले यूजर्स?
इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर तमाम यूजर्स ने अपने रिएक्शन्स शेयर किए हैं. एक यूजर ने कहा, 'मैं अब अपनी खिड़कियों पर एक्सट्रा ग्रिल लगाने जा रहा हूं.' जबकि दूसरे यूजर ने कहा, 'जीवन की हकीकत यही है कि हमें हाथी से डर नही लगता, लेकिन छिपकली से लगता है. उसी तरह यहां इतने बड़े सांप से इतना डर नही लगता, जितना छोटे वाले सांप से लगता है.'
ये भी पढ़ें: पूरी जिंदगी में सिर्फ शादी के दिन नहाती हैं इस देश की महिलाएं, कई पुरुषों के साथ रखती हैं संबंध