इन दिनों सोशल मीडिया पर कई अजीबोगरीब वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होते देखे जाते हैं. जिसमें सबसे ज्यादा जंगली जानवरों और पक्षियों के होते हैं. जिसे देख हर किसी को अपनी आंखों पर यकीन होने थोड़ा मुश्किल हो जाता है. फिलहाल सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो देखा जा रहा है, जिसे देख यूजर्स हारत में पड़ते नजर आ रहा हैं.


आमतौर पर ऐसे कई पक्षी देखे गए हैं जो रास्तों पर आने-जाने वाले वाहनों की आवाज और उनके हॉर्न की आवाज को कॉपी करते देखे जाते हैं. भारत में तो तोतों को कई चीजें रटवा कर उसे लोगों के सामने बुलवाया जाता है. फिलहाल सोशल मीडिया पर एक ऐसी पक्षी इन दिनों सुर्खियां बटोर रही है. जिसकी हंसी इंसानों की हंसी से काफी मेल खाती है.






दरअसल ऑस्ट्रेलिया और न्यू गिनी के इलाके में पाई जान वाली कूकाबुरा पक्षी इन दिनों काफी सुर्खियों में है. जो की संबाई में 28 से 47 सेंटीमीटर तक बढ़ते हैं और वजन में लगभग 300 ग्राम तक हो सकते हैं. हंसते हुए कूकाबुरा की जोरदार आवाज लोगों को हैरान कर सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकी जब यह हंसती है तो इसकी आवाज इंसानों की हंसी की आवाज से मेल खाती है.


फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को इंस्टाग्राम पर 79 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं वीडियो को देख यूजर्स हैरत में पड़ते नजर आ रहे हैं. कुछ यूजर्स कमेंट कर इसे इंसानी हंसी की नकल बता रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि इसे रात के समय सुनना कापी डरावना हो सकता है.


इसे भी पढ़ेंः
हैरतअंगेज अंदाज में फ्यूचर रोबोट के लिए खाना बनाते दिखा शख्स, होश उड़ा देगा वीडियो


छोटे से डॉगी के साथ खेलती नजर आई मासूम बच्ची, दिल जीत रहा ये वीडियो