Trending News: हमने सोशल मीडिया पर या फिर अपने आस-पास कई पालतू जानवरों को अपने मालिकों के साथ खेलते देखा ही होगा. जिसमें कई बार कुत्ते अपने मालिकों के साथ गेंद से खेलते नजर आते हैं, वहीं हाल ही में एक ऐसा वीडियो देखने को मिला है जो यूजर्स के होश उड़ाते देखा जा रहा है. वायरल हो रही एक क्लिप में चिड़िया को गोल्फ खेलते देखा जा सकता है. जिसे देख हर किसी को हैरानी हो रही है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक चिड़िया को गोल्फ कोर्स पर पड़ी गेंदों को लेकर भागते देखा जा रहा है. जिसे की वह अपने मुंह में दबाए नजर आ रहा है. पहली नजर में देख कर अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह उसे खाने का सामान समझकर लेकर भाग रहा है. लेकिन कुछ दूर लेकर जाने के बाद जब वह घास के मैदान के बगल पर बने ठोस जमीन पर पहुंचता है तो कुछ ऐसा कर देता है. जिसे देख यूजर्स की हंसी नहीं रुक रही है.
वीडियो में चिड़िया को गोल्फ की गेंद को अपनी चोंच से जमीन पर पटकते देखा जा रहा है. जिसके बाद वह उसके साथ खेलता दिख रहा है. ऐसा वह वीडियो में एक बार और करते देखा जा रहा है. जिसे देख हर कोई सरप्राइज्ड हो गया है. वीडियो को सोशल मीडिया पर आईएफएस अधिकारी डॉ. सम्राट गोड़ा ने शेयर किया है.
वीडियो को शेयर करने के साथ ही उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा है कि 'सारी मस्ती इंसानों को ही नहीं करनी चाहिए, पक्षी भी गोल्फर बन सकते हैं.' फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 20 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा है कि उसे लग रहा है कि चिड़िया उस गेंद को अंडा समझ तोड़ने की कोशिश कर रही है.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: शावकों के पास लौटी तेंदुआ मां ने सभी को किया हैरान, दिल जीत रहा वीडियो
Watch: तकनीकी खराबी के कारण ड्राइवरलेस टेस्ला निजी जेट से टकराई, वायरल हुआ वीडियो