Trending: सबसे बड़ी मछली पकड़कर मात्र 20 मिनट में लखपति बना लड़का, जीते 42 लाख रुपये
Viral News: ऑस्ट्रेलिया में मछली पकड़ने के लिए एक प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमें मूरे ने सबसे पहले सबसे बड़ी मछली पकड़कर ईनामी राशि अपने नाम कर ली.
Trending News: 42 लाख रुपये, कई लोगों के लिए यह मामूली रकम हो सकती है, लेकिन दुनिया के ज्यादातर लोगों के लिए यह उनकी जीवनभर की पूंजी है. वहीं कई लोग तो ऐसे हैं जो अपनी पूरी जिंदगी में इतनी रकम नहीं कमा पाते. लेकिन एक 18 साल का लड़का एक प्रतियोगिता जीतकर मात्र 20 मिनट में 42 लाख का मालिक बन गया. आइए जानते हैं कैसे...
गोफिश प्रतियोगिता जीतकर लड़का बना लखपति
दरअसल यह घटना ऑस्ट्रेलिया की है, जहां हाल ही में विक्टोरिया के Nagambie नाम के शहर में मछली पकड़ने के लिए गोफिश प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता जीतने के लिए Murray Cod नाम की सबसे बड़े आकार की शिकारी मछली को पड़ना था. इस प्रतियोगिता में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया, लेकिन अंतत: बाजी जोनो मूरे नाम के लड़के ने मारी. मूरे ने मात्र 20 मिनट में Murray Cod नाम की सबसे बड़ी मछली (105 सेमी) को पकड़ लिया और 42 लाख रुपए का चेक अपने नाम कर लिया.
कुल मिलाकर पकड़ी गईं 883 मछलियां
इस प्रतियोगिता में कुल मिलाकर 883 Murray Cod मछलियां पकड़ी गईं, लेकिन कोई भी मछली मूरे द्वारा पकड़ी गई मछली से बड़ी नहीं थी. इसलिए मूरे को प्रतियोगिता का विजेता घोसित किया गया. इस प्रतियोगिता के दौरान 2,594 कैन बियर की भी खपत हुई.
अगली सार फिर से प्रतियोगिता में हिसा लेंगे मूरे
जोनो मूरे ने बताया कि वह बचपन से ही अपने पिता के साथ मछलियां पकड़े आया है और वीकेंड पर अपने दोस्तों के साथ मछली पकड़ता है. अब वह इस ईनामी राशि से अपने लिए एक नाव खरीदेगा. मूरे ने कहा कि उनकी मां चाहती है कि वह इस पैसे को इन्वेस्ट करे. मूरे ने कहा कि वह अगले साल फिर से इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे.
यह भी पढ़ें: