Viral Video: देशभर में इस वक्त शादियों का सीजन चल रहा है. ऐसे में कई लोग अपनी शादी को खास बनाने के लिए इसे बड़े ही बेहतरीन तरीकों से करने के आइडिया पर काम करते हैं. ऐसे में कई इवेंट कंपनियां और वेडिंग प्लानर लोगों को दूल्हा और दुल्हन के एंट्री को लेकर नए तरह के प्लान सामने लाते हैं.


हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल होते देखा जा रहा है. जिसमें एक कपल को अपनी शादी को खास बनाने के लिए एक अनोखे वेडिंग प्लान के साथ स्टेज पर एंट्री करते देखा जा सकता है. वहीं इस दौरान उनके साथ एक हादसा हो जाता है, जिसके कारण वह धड़ाम से स्टेज पर गिर पड़ते हैं. गनिमत रही की इस हादसे में किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है.






खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर सामने आया वीडियो छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का है. वीडियो में एक होटल में दूल्हा-दुल्हन एंट्री के दौरान एक मंच से ऊपर उठ रहे प्लेटफॉर्म पर खड़े नजर आ रहे हैं. वहीं इसी दौरान मंच पर आतिशबाजी होती है और कुछ ही सेकेंड में हार्नेस टूट जाता है और दोनों स्टेज पर गिर जाते हैं.


फिलहाल घटना को लेकर किसी प्रकार की कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. वहीं शादी समारोह के लिए वेडिंग प्लान कर रही इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ने घटना के लिए माफी मांगी है. फर्म की ओर से दावा किया गया है कि घटना में किसी को चोट नहीं आई है वहीं दूल्हा और दुल्हन पूरी तरह से सुरक्षित हैं.


इसे भी पढ़ेंः
Watch: दुल्हन ने अपनी शादी में दिया बहनों को बेहतरीन आइडिया, कहा- दूल्हे के पूरे परिवार के ही जूता चुरा लो!


Watch Video: जयमाल के दौरान दुल्हन के मास्टरस्ट्रोक के आगे धरी रह गई दूल्हे की होशियारी