कोविड मरीजों के लिए बनाए मां के लंच बॉक्स पर बच्चे ने लिखा मैसेज, इंटरनेट पर वायरल हुई तस्वीर
इंटरनेट पर एक तस्वीर लोगों का दिल जीत रही है. इस तस्वीर में एक बच्चा कोविड मरीजों के लंच बॉक्स पर खुश रहने का मैसेज लिख रहा है. दरअसल बच्चे की मां कोविड मरीजों की मदद के लिए लंच बॉक्स तैयार करती है.
कोरोना महामारी के दौरान मरीजों को खाना खाने की समस्या से जूझना पड़ रहा है. ऐसे में कई शहरों में कुछ लोगों ने कोविड मरीजों की मदद के लिए फूड डिलीवर करने का काम शुरू किया है. इसी के चलते एक तस्वीर इन दिनों वायरल हो रही है. इस तस्वीर में नजर आ रहा बच्चा स्कूल ड्रेस पहने हुए है और उसके पास कई लंच बॉक्स रखे हैं. ये छोटा सा बच्चा उन पर खुश रहो या be happy का मैसेज लिखता नजर आ रहा है.
दरअसल इस बच्चे की मां कोविड मरीजों की मदद के लिए उन्हें लंच बॉक्स देती है, उन्हीं लंच बॉक्स पर ये बच्चा मैसेज लिख रहा है. इस वायरल तस्वीर को देख यूजर्स इस बच्चे की सोच की तारीफ कर रहे हैं. ऐसे समय में जब भारत कोरोना वायरस की विनाशकारी दूसरी लहर से जूझ रहा है, कई लोगों ने बच्चे के इस मैसेज के लिए उसे ढेर सारा प्यार दिया है. वहीं फोटो में ये बच्चा हरे रंग की स्कूल ड्रेस पहने हुए है और उसके बगल में मेज पर कई खाने के डिब्बे हैं, जिनमें से हर डिब्बे पर खुश रहो लिखा हुआ है.
वायरल हो रही तस्वीर
जानकारी के मुताबिक लड़के की फोटो सबसे पहले दो दिन पहले फेसबुक, रेडिट और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हुई थी, जिसके बाद से अब तक इसे हजारों लोगों ने देख लिया है. वहीं ट्विटर पर इसे @ manishsarangal1' ने तस्वीर के साथ साझा किया है. साथ ही लिखा है कि 'इस लड़के की मां कोविड रोगियों के लिए खाना बनाती है और ये प्यारा लड़का उनके लिए हर बॉक्स पर 'खुश रहो' लिखता है'.
यूजर्स के रिएक्शन
ट्वीट को शेयर किए जाने के बाद से अब तक 12,000 से ज्यादा 'लाइक्स' और सैकड़ों कमेंट्स मिल चुके हैं. इस दौरान एक ट्विटर यूजर ने लिखा 'वाह... क्या प्यारी सोच और सुंदर राइटिंग है'. वहीं दूसरे यूजर ने कहा दयालुता का एकमात्र छोटा कार्य नहीं है जिसने सोशल मीडिया पर प्रशंसा अर्जित की है.
इस यूजर ने कहा सो स्वीट
इस यूजर ने कहा भगवान बच्चे के रूप होते है
इसे भी पढ़ेंः
स्टार किड्स पर मल्लिका शेरावत का तंज- मुझे तो अभी भी हर रोल पाने के लिए करना पड़ता है ये काम
ABP Positive Story: 85 साल की महिला ने दी कोरोना को मात, कहा- हर बीमारी से लड़ाई संभव