Viral Video: बर्गर के लिए बच्चे ने दिखाया ऐसा 'क्यूट गुस्सा', लोगों ने कहा- भूखा मत सोने दो भाई
सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, बर्गर को लेकर एक बच्चे ने ऐसा गुस्सा दिखाया कि कई लोगों का दिल पिघल गया. इस वीडियो को लोग जमकर शेयर कर रहे हैं
सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, बर्गर को लेकर एक बच्चे ने ऐसा गुस्सा दिखाया कि कई लोगों का दिल पिघल गया. इस वीडियो को लोग जमकर शेयर कर रहे हैं. वहीं, लोगों का कहना है कि इस वीडियो को देखकर उन्हें अपने बचपन के दिन याद आ रहे हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक बच्चा रूठा हुआ बैठा है और एक महिला बर्गर लेकर बच्चे के सामने बैठी है. महिला कहती है, "भई तो छोड़ा ना. तुम नहीं खाओ ना बर्गर मैं ही खा लूंगी. सिर्फ तुम देख लेना मेर को. बोलो' इसके जवाब में बच्चा कहता है, "मुझे बर्गर नहीं खाना है. मेरे से बात नहीं करना और मैं तेरा बर्गर भी नहीं देखूंगा.' ये कहकर बच्चा रूठ जाता है और महिला से कहता है कि तुम अपना बर्गर खा लेना, मुझे नहीं खाना है.
Burger ke liye itni narazgi bhi theek nahi😅😅😅 pic.twitter.com/PqodpfjctJ
— Mohammed Futurewala (@MFuturewala) July 21, 2021
लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
इस वीडियो को देखकर लोग काफी फनी रिएक्शन दे रहे हैं. इस वीडियो को अब तक 45 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. कुछ लोग जोमैटो से अपील कर रहे हैं कि बच्चे को बर्गर भिजवा दिया जाए. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'कृपया उसे बर्गर दे दें.' 'सो स्वीट, नारजगी का जवाब नहीं. आशा है कि लड़के को उसका बर्गर मिल गया हो." एक और यूजर ने शेयर किया, 'काश मैं उसके लिए एक बर्गर ला पाता.' अब सोशल मीडिया पर ये बच्चा काफी फेमस हो चुका है. लोग बच्चे के प्रति अपना प्यार जता रहे हैं.
Bhookha mat sone do bhai...😂
— Zafar Abbas (@zafarabbaszaidi) July 21, 2021
order kerdo 1 aur
— Campa Cola (@hmt2k4) July 21, 2021
bhai thanks for sharing 😄
— UdaySankar (@yesman7289) July 21, 2021
ये भी पढ़ें :-
ज्यादा खाने के बाद होता है पेट का भारीपन, तो समस्या से निजात के ये हैं प्रभावी उपाय
क्या हाई ब्लड शुगर लेवल से पीड़ितों को कोविड-19 वैक्सीन लगवानी चाहिए? जानिए