सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, बर्गर को लेकर एक बच्चे ने ऐसा गुस्सा दिखाया कि कई लोगों का दिल पिघल गया. इस वीडियो को लोग जमकर शेयर कर रहे हैं. वहीं, लोगों का कहना है कि इस वीडियो को देखकर उन्हें अपने बचपन के दिन याद आ रहे हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक बच्चा रूठा हुआ बैठा है और एक महिला बर्गर लेकर बच्चे के सामने बैठी है. महिला कहती है, "भई तो छोड़ा ना. तुम नहीं खाओ ना बर्गर मैं ही खा लूंगी. सिर्फ तुम देख लेना मेर को. बोलो' इसके जवाब में बच्चा कहता है, "मुझे बर्गर नहीं खाना है. मेरे से बात नहीं करना और मैं तेरा बर्गर भी नहीं देखूंगा.' ये कहकर बच्चा रूठ जाता है और महिला से कहता है कि तुम अपना बर्गर खा लेना, मुझे नहीं खाना है.
लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
इस वीडियो को देखकर लोग काफी फनी रिएक्शन दे रहे हैं. इस वीडियो को अब तक 45 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. कुछ लोग जोमैटो से अपील कर रहे हैं कि बच्चे को बर्गर भिजवा दिया जाए. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'कृपया उसे बर्गर दे दें.' 'सो स्वीट, नारजगी का जवाब नहीं. आशा है कि लड़के को उसका बर्गर मिल गया हो." एक और यूजर ने शेयर किया, 'काश मैं उसके लिए एक बर्गर ला पाता.' अब सोशल मीडिया पर ये बच्चा काफी फेमस हो चुका है. लोग बच्चे के प्रति अपना प्यार जता रहे हैं.
ये भी पढ़ें :-
ज्यादा खाने के बाद होता है पेट का भारीपन, तो समस्या से निजात के ये हैं प्रभावी उपाय
क्या हाई ब्लड शुगर लेवल से पीड़ितों को कोविड-19 वैक्सीन लगवानी चाहिए? जानिए