बच्चे ने निकाला कपड़े फोल्ड करने का अनोखा जुगाड़, हैरान कर देगा वीडियो
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चे को अनोखा जुगाड़ लगाते हुए फटाफट कपड़े फोल्ड करते देखा जा रहा है.
![बच्चे ने निकाला कपड़े फोल्ड करने का अनोखा जुगाड़, हैरान कर देगा वीडियो The child took out the unique jugaad of folding clothes, the video will surprise बच्चे ने निकाला कपड़े फोल्ड करने का अनोखा जुगाड़, हैरान कर देगा वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/14/af75e658631cff539f6be3dd526048ba_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सोशल मीडिया पर कब कौन सा वीडियो वायरल हो जाए इसका अनुमान नहीं लगाया जा सकता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर जुगाड़ वीडियो की भरमार देखी गई है. जिसे देख यूजर्स काफी हैरान होते नजर आते हैं. इसमें से एक ऐसा ही वीडियो निकलकर सामने आया है, जिसमें एक बच्चे को अपने अनोखे जुगाड़ की मदद से अपने कपड़ों को सलीके से फोल्ड करते देखा जा रहा है.
आमतौर पर छोटे बच्चों को अनुशासन में रहने और अपने सामान की देखभाल करना सीखाने के लिए माता-पिता उन्हें समय-समय पर नई-नई ट्रिक सीखाते देखे जाते हैं. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें देखा जा रहा है कि अपने कपड़ों को फोल्ड करने के लिए बच्चा अजीबोगरीब जुगाड़ की मदद ले रहा है. जिसे देख हर कोई हैरान दिखाई दे रहा है.
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में एक बच्चे को कार्ड बोर्ड के टुकड़े के ऊपर अपने कपड़ों को रखकर उसे फोल्ड करते हुए अपने कपड़ों की तह लगाते देखा जा रहा है. जिसमें बच्चे को तेजी से पहले अपनी पैंट और फिर उसके बाद अपनी टीशर्ट को फोल्ड करते देखा जा रहा है. इस दौरान बच्चा पलक झपकने की स्पीड से कपड़े फोल्ड करता है.
फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है, जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 6 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिलने के साथ ही 1 मिलियन से अधिक लाइक मिल गए हैं. वहीं लगातार यूजर्स वीडियो को देख बच्चे के टैलेंट की सराहना करते नजर आ रहे हैं. ज्यादातर यूजर्स को अपने रिएक्शन कमेंट करते हुए भी देखा जा रहा है.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: ITBP वॉरियर डॉग्स जूली और ओक्साना ने दिया 13 फाइटर पिल्लों को जन्म, वीडियो वायरल
शख्स की फूंक में ही है इतना दम कि भरी बोतल को बिना छुए गिरा डाला, देखें मजेदार वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)