हमारे देश के शूरवीर योद्धा सरहद पर अपने कर्तव्य के प्रति हमेशा कर्तव्यनिष्ठ रहते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं हमेशा शांत और अनुशासित दिखने वाले ये सिपाही कितनी मस्ती भी कर सकते हैं? अगर नहीं तो उनका ये वायरल वीडियो आपको देखना चाहिए. दरअसल ट्विटर पर आईटीबीपी के जवानों का एक वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है और ऐसा हो भी क्यों ना. वीडियो में सिपाहियों का एक ग्रुप होली के रंग में सराबोर नजर आ रहा है. ये वीडियो लद्दाख का है जहां पर 17,000 फीट ऊंचाई पर बर्फ से ढके पहाड़ों पर ये सिपाही होली का जश्न एक दूसरे को रंग लगाकर मना रहे हैं. साथ ही ये सब हरियाणवी गाने पर डांस भी कर रहे है. जब से ये वीडियो इंटरनेट पर अपलोड किया गया है तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसको पसंद भी कर रहे हैं.


किसने किया वीडियो शेयर? :                                                         


ITBP के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ये वीडियो शेयर किया गया है. शेयर किए गए वीडियो में सिपाहियों ने होली के जश्न में हरियाणवी गाने पर खूब डांस किया. वहीं भारत तिब्बत सीमा पुलिस का लद्दाख के गलवान में 17,000 फीट की ऊंचाई पर होली मनाने के तरीके को खूब पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो पर कैप्शन भी दिया गया है जिसमें लिखा है '17,000 फीट ऊपर लद्दाख में #लड़कों जोश कैसा है?... बहुत ज्यादा है…'# Holi2021.





यूजर्स को पसंद रहा वीडियो:


वैसे तो इंटरनेट पर होली में कई सारे वीडियो अपलोड हुए हैं , लेकिन यूजर्स का दिल सिपाहियों के डांस वाले वीडियो ने जीता है. इस वीडियो ने इंटरनेट पर लोगों का दिल छू लिया है इस वजह से इसे 12 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जिसे 2.5 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके है. और साथ ही सोशल मीडिया के यूजर्स सिपाहियों को होली की शुभकामनाएं  दे रहे हैं.





यूजर्स ने लिखा कि भारत के वीर सपूतों होली की हार्दिक शुभकामनाएं


तो वहीं एक यूजर्स ने लिखा सैल्यूट है आपको सुपर हीरो. जय हिंद , हैप्पी होली


इसे भी पढ़ें


इंग्लैंड से ODI सीरीज जीतने के बाद क्यों भड़के विराट कोहली? | Uncut


किसानों की होली कैसे हुई बेरंग, किसानों की बातें आपको रूला देंगी!