जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी. इसी कहावत को सच करते हुए एक महिला ने भी कुछ ऐसा ही काम किया. महिला ने जिस कंपनी में नौकरी के लिए अप्लाई किया उसी कंपनी की बुराई कर वीडियो बनाकर गलती से उसी कपंनी की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया. 


महिला ने इस घटना की कहानी टिकटॉक वीडियो के जरिए शेयर किया. शैलेन मार्टिनेज (Chaylene Martinez) ने बताया है कि उसने स्काईवेस्ट एयरलाइन्स में जॉब के लिए अप्लाई किया था. अप्लाई करने के दौरान कैंडिडेट को अपना एक वीडियो भी अपलोड करना था. लेकिन गलती से उस महिला ने वो वीडियो अपलोड कर दिया. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. 


बता दें कि इस वीडियो को 70 लाख बार टिकटॉक पर देखा जा चुका है. असल में शैलेन अपने पुरुष मित्र से फोन पर बात कर रही थीं और कंपनी की बुराई कर रही थी. लेकिन उसे पता नहीं कि ये वीडियो बन रहा है. वो कंपनी के सवाल जवाब के बारे में बात कर रही थी और उसका मजाक उड़ा दी थी.


शैलेन ने बताया कि इस बात की मुझे बिल्कुल भनक नहीं थी कि ये बातें रिकॉर्ड हो रही है. हालांकि इस मामले में उस कंपनी की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. बाद में शैलेन ने बताया कि उसे नौकरी नहीं मिली. वहीं शैलेन ने एक और वीडियो बनाकर बताया कि उसकी फिलहाल की नौकरी भी खतरे में है क्योंकि उसके वर्तमान के बॉस को बता चल गया कि वह ट्रेंड कर रही है. शैलेन ने कहा कि उसे डर है कि अब उसकी ये नौकरी चली जाएगी. वहीं एक वीडियो में उसने ये भी कहा है कि कोई उसे नौकरी दे दे.


ये भी पढ़ें -


रेलवे लाइन पर खड़ी ट्रेन के आगे वीडियो बनाना युवकों को पड़ा भारी, ड्राइवर ने सिखाया सबक


डांस करते हुए स्टंट भी कर रहे थे लड़के, अचानक हुआ ऐसा हादसा, फिर भी नाचना नहीं किया बंद