Viral Video: बचपन में कौवे और उसके प्यार बुझाने की कहानी हम में से अधिकतर लोगों ने सुनी होगी. लेकिन क्या आपने कभी ऐसा होते अपनी आंखों से देखा है? सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर लोग बचपन में पढ़ी इस कहानी को सही साबित कर रहे हैं. दरअसल, एक बार कौवे को प्यास लगती है और वो इधर-उधर भटकना शुरू हो जाता है. कुछ देर बाद एक बर्तन में उसे पानी दिखा मगर उसकी चोंच वहां तक पहुंच नहीं पा रही थी. पानी पीने के लिए फिर कौवे ने दिमाग लगाया और कंकड़ को उठाकर बर्तन में डालने लगा. कंकड़ के कारण पानी का लेवल ऊपर आ गया और कौवे ने अपनी प्यास बुझा ली. हालांकि, अभी तक ऐसा सिर्फ कहानियों में ही पढ़ने को मिला था.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कौवे को प्यास लगती और वो किसी घर की छत पर उतर जाता है. उसे एक बोतल में पानी दिखाई देता है और बोतल के आस-पास खूब सारे कंकड़ भी नजर आ रहे हैं. फिर क्या था कौवे ने एक-एक करके सारे कंकड़ों को बोतल में डालना शुरू कर दिया. कुछ ही देर में पानी ऊपर आ गया और कौवे की चोंच तक पहुंच गया. देखते ही देखते कौवे ने अपनी प्यास बुझा ली. यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @RaushanRRajput नाम के यूजर ने शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा- बचपन में किताबों में पढ़ा था, आज सच में देख भी रहा हूं.
वायरल वीडियो पर लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
वायरल वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'सही में ये कहानी याद आ गई.' एक और यूजर ने लिखा, 'यकीन नहीं हो रहा.' वहीं, एक यूजर ने लिखा, 'बेहद सुंदर वीडियो.'