देशभर में कोरोना वैक्सीन लगाने की मुहिम चल रही है. कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिए लोग भी सरकार का साथ देते दिखाई दे रहे हैं. वहीं, जगह-जगह वैक्सीन लगाने को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. मशहूर डॉक्टर और पद्मश्री से सम्मानित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष केके अग्रवाल ने भी कोरोना वैक्सीन लगवाई. हालांकि, इसके बाद उनकी पत्नी ने उनकी जमकर क्लास लगा दी. इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.


वैक्सीन लगवाने के बाद डॉक्टर अग्रवाल एक लाइव सेशन में शामिल हुए थे. इसके बाद उनकी पत्नी ने उन्हें फोन किया. पत्नी ने पूछा, "आपने वैक्सीन लगवा ली?" उन्होंने कहा, "मैं पता करने गया था तो वहां कहा गया कि अभी खाली है लगवा लो इसलिए मैंने लगवा ली." डॉक्टर अग्रवाल के इतना कहते ही उनकी पत्नी ने उनकी जमकर क्लास लगा दी.



पत्नी ने जमकर लगाई उनकी क्लास


डॉक्टर अग्रवाल की पत्नी ने उनसे कहा, "बहुत अजीब हो तुम, हमें साथ नहीं ले जा सकते थे? तुम मुझे अपने साथ क्यों नहीं लेकर गए?" इसके बाद डॉक्टर अग्रवाल ने कहा, "मैं तो बस वैक्सीन के बारे में पता करने गया था लेकिन वहां मुझे वैक्सीन लगा दी गई." पत्नी ने कहा, "बहाने मत बनाओ." तभी डॉक्टर अग्रवाल को एहसास हुआ कि वह लाइव सेशन में हैं. उन्होंने अपनी पत्नी से कहा, "मैं लाइव सेशन में हूं, बाद में बात करता हूं." इसके बाद यह वीडियो लोगों के बीच बहुत तेजी से शेयर होने लगा.


डॉक्टर अग्रवाल ने ट्वीट कर दी सफाई


डॉक्टर अग्रवाल ने इस मामले को लेकर अपनी सफाई दी. उन्होंने कहा, "मुझे पता चला कि मेरा वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. मैं खुश हूं कि आपलोग इस वीडियो को देखकर खुश हो रहे हैं. मेरी पत्नी को मेरी सुरक्षा को लेकर चिंता थी इसलिए उन्होंने मुझसे ऐसा कहा. मैं आपलोगों से भी अपील करता हूं कि कोरोना वैक्सीन ज़रूर लगवाएं."



लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया


बता दें कि इस वीडियो पर लोग अपनी प्रतिक्रिया देते भी दिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "पत्नी हो तो ऐसी." वहीं, एक और यूजर ने लिखा, "आप कितने भी बड़े पद पर क्यों ना बैठे हों, लेकिन पत्नी के आगे नहीं बोल सकते." इसके अलावा एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, "अगर आप लाइव हों तो कृपया कभी फोन ना उठाएं." गौरतलब है कि इस वीडियो को तरुण शुक्ला नाम के ट्विटर यूजर ने शेयर किया था.


ये भी पढ़ेंः


चीन में कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए नाक-गला के अलावा अब कराया जा रहा Anal Swabs टेस्ट


मॉडर्ना की कोविड-19 वैक्सीन पर WHO का बयान, बताया-छह सप्ताह में दूसरा डोज देना सुरक्षित