Viral News: पालतू जानवर इंसानों के लिए सबसे करीबी माने जाते हैं. ऐसे में कुत्ते अक्सर इंसानों के सबसे वफादार जानवरों में गिने जाते हैं. कई बार हमने कुत्तों को इंसानों की काफी मदद करते हुए देखा है. वहीं ऐसे वीडियो जिनमें डॉगी को इंसानों की मदद करते देखा जाता है, वह सोशल मीडिया पर तेजी से पसंद किए जाते हैं. 


हाल ही में एक वीडियो वायरल होता दिख रहा है. जिसमें एक कुत्ते को अपने मालिक की काफी ज्यादा मदद करते देखा जा रहा है. इसमें सबसे खास बात यह है कि इसमें कुत्ता बेहतरीन जुगाड़ निकाल अपने मालिक की मदद करता है. जिसे लेकर सोशल मीडिया पर कुत्ता काफी पसंद किया जा रहा है, वहीं कई यूजर्स इसे 'जुगाड़ू डॉगी' बुला रहे हैं.



फिलहाल डॉगी के इस जुगाड़ू वीडियो को रेडिट पर शेयर किया गया है. जिसका कैप्शन देते हुए लिखा गया है कि कुत्ता काफी समझदार है जो अपने मालिक को टायर ले जाने में मदद करने के लिए एक साथ चार टायर ले जाने का जुगाड़ निकाल लेता है.


इसे भी पढ़ेंः
Stray Dogs: आवारा कुत्ते को खाना खिलाने पर मुंबई की एक महिला पर लगा 8 लाख का जुर्माना, जानें क्यों?


वीडियो में देखा जा सकता है कि डॉगी का मालिक उसके सामने चार टायर निकाल कर रख देता है. जिसके बाद टायरों को देखकर एक अच्छा खासा आइडिया निकालता है और उस पर वर्क करते हुए एक एक कर सभी टायर को एक दूसरे के ऊपर रख उन्हें एक साथ ले जाने का जुगाड़ निकाल लेता है.


इसे भी पढ़ेंः
Watch: अब अंतरिक्ष में भी होने लगी Food Delivery, इस ऐप के जरिए Space में पहुंचाया गया खाना!


डॉगी के इस वीडियो को देख सोशल मीडिया पर हर कोई हैरान हो रहा है. ज्यादातर यूजर्स इस वीडियो को देखकर दांतों तल अंगुलियां दबाने को मजबूर भी हो गए हैं. ऐसे में कई यूजर्स इसे स्मार्ट डॉगी कह रहे हैं. वहीं कई इसे जुगाड़ू डॉगी तक कह रहे हैं.



इसे भी पढ़ेंः
Watch: वाह बेटे मौज कर दी! शख्स ने कार से किया ऐसा खतरनाक स्टंट, Video देखने वाले बोले- तुम तो बड़े हैवी ड्राइवर निकले...