फ्रिज से चोरी करने के बाद पकड़े जाने पर कांपता दिखा डॉगी, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी
खाना चोरी कर खा जाना कुत्तों को लिए आम बात है, लेकिन मालिक के पूछे जाने पर चोरी के डर से पकड़े जाने पर एक डॉगी को कांपते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही है.
![फ्रिज से चोरी करने के बाद पकड़े जाने पर कांपता दिखा डॉगी, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी The dog trembled when caught after stealing it from the fridge फ्रिज से चोरी करने के बाद पकड़े जाने पर कांपता दिखा डॉगी, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/01/8dd83d088a894f362fd8161785bef939_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इन दिनों सोशल मीडिया पर पालतू जानवरों के वीडियो को तेजी से वायरल होते देखा जा सकता है. यूजर्स को पालतू जानवर काफी पसंद आते हैं. ऐसे में पालतू जानवरों के फनी वीडियो और उनकी मासूम हरकतों को देखना हर कोई पसंद करता है. सोशल मीडिया पर अक्सर पालतू जानवरों के मस्ती भरे वीडियो को वायरल होते देखा जाता है.
सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले पालतू जानवरों के सबसे ज्यादा वीडियो में कुत्ते और बिल्ली के वीडियो तेजी से वायरल होते देखे जाते हैं. हाल ही में सामने आया वीडियो दो प्यारे डॉगी की मस्ती से जुड़ा हुआ है. अक्सर देखा जाता है कि मालिक के घर पर नहीं होने के दौरान कुत्ते घर में उत्पात मचाते हैं और सारे सामान को इधर-उधर फेंकते हैं या फिर खाने वाले सामान को चोरी से खा जाते हैं.
View this post on Instagram
कई बार देखा गया है कि गलती करने के बाद सजा के डर से कुत्तों को पछतावा भी होता है. जिसके कारण उनकी चोरी साफ पता चल जाती है. हाल ही में वायरल हो रहे वीडियो में ऐसे ही डॉगी को देखा जा रहा है. वीडियो में एक शख्स खुले हुए फ्रिज के पास खड़े अपने डॉगी को एक खाया हुआ पैकेट दिखाकर उससे सवाल करता है. जिसे पर वह इशारे में दूसरे कुत्ते को दोषी बता देता है.
वहीं दूसरे कुत्ते को जैसे ही मालिक देखता है तो वह डर के मारे कांपने लगता है. जिससे साफ हो जाता है कि चोरी से उसने ही फ्रीज खोलकर उस चीज को खाया है. वहीं अब सजा के डर से कांपता नजर आता है. फिलहाल डॉगी की चोरी और उसके बाद रिग्रेट का यह वीडियो यूजर्स का काफी हंसाते नजर आ रहा है, जिसे देख यूजर्स तेजी से अपने फनी रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
समुद्र किनारे महंगी पड़ सकती है आपको छोटी सी गलती, देंखे डरावना वीडियो
खुजली शांत करने के लिए हाथी ने जड़ से उखाड़ दिया पेड़, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)