Watch: सिर्फ दो पैर होने के बावजूद बैलेंस बनाकर वॉक करता दिखा डॉगी, वायरल हो रहा वीडियो
Trending News: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक डॉगी इंसानों को काफी इंस्पायर करता दिख रहा है. दरअसल शरीर के पिछले हिस्से के न होने के बाद भी उसे सड़क पर वॉक करते हुए और लाइफ को एंजॉय करते देखा जा सकता है.
Trending News In Hindi: जीवन जीने के लिए हमारे पास जो सबसे जरूरी चीज होनी चाहिए वह है उम्मीद और आत्मविश्वास, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो इस बात को सच साबित करता दिख रहा है. जिसमें एक डॉगी के शरीर के पिछले हिस्से को पूरी तरह से गायब देखा जा सकता है, फिर भी वह पूरे उत्साह के साथ अपनी जिंदगी को एंजॉय करती दिख रही है.
सोशल मीडिया पर इन दिनों सबसे ज्यादा जानवरों के वीडियो शेयर करने के साथ ही देखे जा रहे हैं. ऐसे में हमें कई रोचक वीडियो के साथ ही इंटरेस्टिंग वीडियो मिल रहे हैं. जो इंसानों को लाइफ में कुछ सीखने और जीवन जीने के लिए प्रेरणा देते दिखाई दे रहे हैं. हाल ही में सामने आए एक वीडियो में एक डॉगी को खास मैसेज देते देखा जा सकता है.
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में डॉगी अपने अगले दो पैरों पर वॉक करती दिख रहा है. वीडियो को शेयर करने वाले उसके ओनर ने बताया है कि उसकी नाम डिक्सी है, जो की कभी हार नहीं मानती है. उन्होंने बताया कि वह लकवाग्रस्त पैदा हुई थी. जिसे उन्होंने गोद लिया था. जिसके हड्डी में संक्रमण होने के कारण उसे पशु चिकित्सक को कई बार दिखाया गया. वहीं सही नहीं होने पर उसकी जिंदगी बचाने के लिए उसके दोनों पिछले पैरों को काटने का फैसला किया गया.
Watch: दुल्हन की बहन ने किया शानदार डांस, बार-बार देखेंगे ये वीडियो
उसके ओनर बताते हैं कि डिक्सी काफी खुशमिजाज है और काफी हैल्थी और स्ट्रांग भी है. उनका कहना है कि वह जीवन से प्यार करती है, उसके इस्तेमाल के लिए व्हीलचेयर भी बनाई गई है, लेकिन वह उसका काफी कम ही इस्तेमाल करती है. सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद यह वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है. वहीं कई यूजर्स इस वीडियो को देख दंग रह गए हैं.
Watch: बाहुबली के गाने पर इस लड़की का डांस देखकर लोग हैरान, शानदार स्टेप्स से लोगों का जीता दिल