Watch: गाड़ी के उड़ गए परखच्चे पर ड्राइवर को खरोंच तक नहीं आई, एक्सीडेंट का वीडियो हो रहा वायरल
यह एक सड़क हादसे का शिकार हुए वैन का वीडियो है, जिसे देखकर आपका दिल दहल जाएगा. इसे देखकर आपको ऐसा लगेगा कि इस एक्सीडेंट में वैन में बैठे शख्स के चीथड़े उड़ गए होंगे.
कभी-कभी कुछ घटनाएं ऐसी होती हैं जिनपर विश्वास करना मुश्किल होता है. उन्हें देखने के बाद भी आंखों को यकीन नहीं होता कि ये कैसे संभव है और ऐसी घटनाओं को ही हम तकदीर से जोड़ कर देखते हैं. ऐसी ही एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, यह एक भयानक एक्सीडेंट का वीडियो है जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
दिल दहला देने वाला है एक्सीडेंट
यह एक सड़क हादसे का शिकार हुए वैन का वीडियो है, जिसे देखकर आपका दिल दहल जाएगा. इसे देखकर आपको ऐसा लगेगा कि इस एक्सीडेंट में वैन में बैठे शख्स के चीथड़े उड़ गए होंगे. पर कहते हैं न- जिस पर किस्मत मेहरबान हो उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक्सीडेंट में एक वैन की ट्रक से भीषण टक्कर हो जाती है जिसके बाद वैन के परखच्चे उड़ जाते हैं. वैन काफी दूर तक घिसटती जाती है.
View this post on Instagram
ड्राइवर को नहीं आई एक भी खरोंच
वीडियो में देखा जा सकता है कि इस खतरनाक टक्कर के बाद वैन के आगे का हिस्सा बुरी तरह तबाह हो जाता है. उसके ऊपर और साइड के हिस्से के चिथड़े उड़ गए हैं. लेकिन इन सब के बीच अचरज की बात यह है कि इतने भयावह एक्सीडेंट के बाद भी वैन का ड्राइवर सही सलामत अपनी सीट पर बैठा है और उसे एक खरोंच तक नहीं आई है.
यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग इसे खूब देख रहे हैं. वैन के ड्राइवर के लिए नेटिजेन्स इसपर जमकर कॉमेंट भी कर रहे हैं. कोई कह रहा है कि मौत के मुंह से बच कर आ गया.... तो कोई कह रहा कि किस्मत है भाई की.... वहीं, एक यूजर ने लिखा है- "यमराज छुट्टी पर था..."
यह भी पढ़ें:
Watch: भयानक सांप पर हमला करना पक्षी को पड़ा भारी, मुश्किल से बची जान
Watch: बेसमेंट में नजर आए लाखों की तादाद में बिच्छू, देखकर दहल जाएगा दिल