ड्राइवर ने अपने हैरतअंगेज अनुभव से कर दिखाया बड़ा कारनामा, दो बल्लियों के ऊपर से निकाल दी कार
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ड्राइवर अपनी स्किल्स से सभी को हैरत में डालते देखा जा रहा है. ड्राइवर को दो बल्लियों के ऊपर से नाले को पार करते देखा जा रहा है. जिसे देख हर कोई हैरत में पड़ गया है.
![ड्राइवर ने अपने हैरतअंगेज अनुभव से कर दिखाया बड़ा कारनामा, दो बल्लियों के ऊपर से निकाल दी कार The driver drove the car over two bats with his amazing experience ड्राइवर ने अपने हैरतअंगेज अनुभव से कर दिखाया बड़ा कारनामा, दो बल्लियों के ऊपर से निकाल दी कार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/01/5cddb6685ae9c9bbd7f69040785fba0a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इन दिनों सड़क पर चलने के दौरान अक्सर दुर्घटना के चलते लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है. कई बार देखा गया है कि आम लोग अपनी गलती से कम वाहन चालकों की गलती के कारण ज्यादा सड़क दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं. फिलहाल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ड्राइवर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो हर किसी को अपनी ड्राइविंग स्किल का दीवाना बना रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ड्राइवर के स्किल को देख ज्यादातर यूजर्स का यही कहना है कि जब तक इसके हाथ में गाड़ी रहेगी, तब तक किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हो सकता है. वीडियो में ड्राइवर के संयम और गाड़ी पर बैलेंस दोनों के बीच अच्छा खासा कोऑर्डिनेशन देखा जा रहा है, जिसे देख यूजर्स दांतों तले अंगुलियां दबा लेने को मजबूर हो गए हैं.
Every path in life has a bridge….the journey is in crossing it successfully. If you have the right tyres, you have nothing to be scared about! pic.twitter.com/hStJvLvv0W
— Harsh Goenka (@hvgoenka) March 29, 2022
वायरल हो रही क्लिप को आरपीजी एंटरप्राइजेज के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. जिसमें एक ड्राइवर को नाले पर लकड़ी की दो बल्लियों के ऊपर से अपने वाहन को ड्राइव कर नाला पार करते देखा जा रहा है. वीडियो में देखा जा रहा है कि सबसे पहले ड्राइवर नाले के ऊपर रखी बल्लियों के ठीक सामने अपने वाहन को खड़ा कर देता है.
आगे देखा जा सकता है कि ड्राइवर धीरे-धीरे अपने वाहन को उन बल्लियों के ऊपर से चलाते हुए उसे पार कर जाता है. जिसे देख हर किसी को हैरानी हो रही है. नामुमकिन से दिख रहे टास्क को पूरा कर रहे ड्राइवर के वीडियो को सोशल मीडिया पर अभी तक 31 हजार से ज्यादा यूजर्स ने देख लिया है. इसी के साथ ही हर कोई ड्राइवर के स्किल की सराहना करते देखा जा रहा है.
इसे भी पढ़ेंः
समुद्र किनारे महंगी पड़ सकती है आपको छोटी सी गलती, देंखे डरावना वीडियो
खुजली शांत करने के लिए हाथी ने जड़ से उखाड़ दिया पेड़, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)