सोशल मीडिया पर इन दिनों जंगली जानवरों के हैरतअंगेज वीडियो तेजी से वायरल होते देखे जाते हैं. जिसे देख हर कोई सरप्राइज होते नजर आ ही जाता है. हाल ही के दिनों में सांपों के खौफनाक वीडियो को सोशल मीडिया पर यूजर्स के बीच कमाल की पॉपुलैरिटी मिल रही है. सांपों के जहरीले होने के कारण उनके शिकार के वीडियो को देखना हर कोई पसंद करता है.


सांपों को अपने शिकार में हमेशा ही कामयाब होते देखा गया है. ऐसा काफी कम ही होता है जब जहरीले और फूर्तीले सांप अपने शिकार को पछाड़ने में नाकाम नजर आते हैं. हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक सांप को अपने शिकार को मार गिराने की पूरी कोशिश करते देखा जा रहा है, जिसे दौरान पूरी जी जान अपनी जिंदगी बचाने में लगा सांप का शिकार जीतते नजर आता है.






वायरल हो रही क्लिप को आईएफएस अधिकारी सुसांत नंदा ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है, जिसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने इसके कैप्शन में 'कभी हार न मानें.' लिखा था. वीडियो में भी एक मेढक को सांप का डटकर सामना करते देखा जा रहा है. वीडियो में लोहे की रॉड पर एक सांप को देखा जा रहा है, जो कि मेढक के एक पैर को मजबूती से पकड़ उसे निगलने की कोशिश करते दिखाई दे रहा है.


इस बीच अपना पूरा जोर लगाते हुए मेढक सांप की पकड़ से छूट जाता है. मौत के मुंह से बाहर आते ही मेढक तेजी से भागते देखा जा रहा है. जिस दौरान सांप भी फूर्ती से उसका पीछा करते नजर आ रहा है. वीडियो को देख सोशल मीडिया यूजर्स के पसीने छूट गए हैं. वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो को अभी तक 46 हजार से ज्यादा लाइक के साथ ही तकरीबन 4 हजार लाइक्स मिले हैं.


इसे भी पढ़ेंः
रेस्टोरेंट पर सरप्राइज बर्थ डे केक को देख इमोशनल हुआ बुजुर्ग, दिल जीत रहा वीडियो


नदी में घुसकर जगुआर ने किया जहरीले पाइथन का शिकार, वीडियो देख कांप जाएगी रूह