Watch: रेलवे अफसर की टेबल पर आ बैठा विशालकाय कोबरा, सांप देख रेल कर्मचारियों के उड़े होश
इन दिनों एक फोटो काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक कोबरा सांप रेलवे स्टेशन के अंदर अफसर के टेबल पर बैठा है जिसे देख बेचारे अफसर की हालत खराब है. यह कोबरा छह फीट का था जिसे बाद में रेस्क्यू कर लिया गया.
![Watch: रेलवे अफसर की टेबल पर आ बैठा विशालकाय कोबरा, सांप देख रेल कर्मचारियों के उड़े होश The giant cobra sitting on the table of the railway officer the railway employees were blown away after seeing the snake Watch: रेलवे अफसर की टेबल पर आ बैठा विशालकाय कोबरा, सांप देख रेल कर्मचारियों के उड़े होश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/03/2732d8aa44962eb1da1c50886b917528_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Cobra on Railway Station Pics: लोग तो आम सांप को देखकर भी डर जाते हैं. ऐसे में अगर किसी के सामने कोबरा सांप आ जाए तो इंसान की तो हालत खराब हो जाती है. कितने लोग तो सांप को देखकर ही बेहोश हो जाते हैं. दरअसल, हम आपको यह इसलिए बता रहे हैं क्योंकि इन दिनों एक कोबरा सांप का फोटो काफी वायरल हो रहा है.
जी हां, राजस्थान के कोटा मंडल के रावठा रोड स्टेशन के सिग्नल पैनल पर एक कोबरा सांप आकर बैठ गया. इतना ही नहीं, उसने स्टेशन मास्टर को देखकर फन तक उठा लिया. जिसके कारण मास्टर डर कर बेंच पर चढ़कर बैठ गया और कोबरा उसके टेबल पर आकर बैठ गया. यह घटना सुबह के करीब 5 बजे की है. इस कोबरा की लंबाई 6 फीट थी. जैसे ही केदारप्रसाद मीणा ने सांप को देखा उनकी तो डर के मारे हालत टाइट हो गई. लेकिन किसी तरह उन्होंने इसकी सूचना कोटा कन्ट्रोलर को दी.
फोटो हुआ वायरल
इस कोबरा सांप का फोटो भी सामने आया है जिसमें आप देख सकते हैं कि वो कैसे फन फैलाए बैठा है. जानकारी के अनुसार बाद में पॉइंसमेन ललित बौरासी ने इस कोबरा सांप को रेस्क्यू किया. इस फोटो के वायरल होने पर लोगों ने इसका जोक बना दिया है, एक यूजर ने लिखा - ''इसका पक्का तत्काल नहीं होगा, पंगा ना लेना मुझसे आज ट्रेन तेरा भाई चलाएगा''
यह भी पढ़ें:
Watch: बंदर की हरकत देख मुर्गी को आया गुस्सा, आप भी देखिए ये मजेदार वीडियो
Watch: कुत्ते ने पहने इतने कपड़े कि आपके भी उड़ जायेंगे होश, वीडियो देखेंगे तो समझ जायेंगे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)