Viral Video: -30 डिग्री ठंड में बर्फ से बाहर निकली लड़की, बालों का हो गया इतना बुरा हाल, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी
जब -30 डिग्री का तापमान होता है. तो ऐसे में इंसान का क्या हाल होता होगा. इस वीडियो में लड़की के बालों का जो हाल हुआ है उसे देखकर आप आसानी से अंदाजा लगा लेंगे. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो.
![Viral Video: -30 डिग्री ठंड में बर्फ से बाहर निकली लड़की, बालों का हो गया इतना बुरा हाल, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी The girl came out of the snow in -30 degree cold her hair gets frozen see the viral video Viral Video: -30 डिग्री ठंड में बर्फ से बाहर निकली लड़की, बालों का हो गया इतना बुरा हाल, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/27/48f6b416a11585f1270b0f43415ab07e1706306526243907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही हैं. ठंड से बचने के लिए लोग खूब गर्म कपड़े पहन रहे हैं. अलाव जला रहे हैं. हीटर जला रहे हैं. पूरी एहतियात कर रहे हैं. दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में पारा 4-5 डिग्री तक पहुंचा है. जब यहां शून्य के करीब टेंपरेचर पहुंचा है. तब इतनी ठंड है. तो सोचिए जहां -30 डिग्री टेंपरेचर होगा वहां कितनी ठंड होगी. सोशल मीडिया पर -30 डिग्री टेंपरेचर में एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है. -30 डिग्री में उसके बालों का जो हाल हुआ है. उसे देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है वीडियो.
बालों में जम गई बर्फ
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक लड़की दिखाई दे रही है. जिस तरह लड़कियां बाल धोने के बाद उन्हें ऊपर उठाती हैं. वीडियो देखकर लगता है यह लड़की भी कुछ ऐसा ही करने का प्रयास कर रही हैं. लेकिन लड़की के बाल ऊपर आने की बजाय सीधे खड़े हो जाते हैं. लड़की को भी यह देखकर काफी हैरानी होती है. वीडियो नॉर्थ स्वीडन का है जहां तापमान -30 डिग्री सेल्सियस से भी कम है. ऐसे में लड़की के बाल थोड़े से गीले होते हैं. और वह इतने ठंडे मौसम में जैसे ही बाहर निकलती है उसके बालों में जमा पानी बर्फ में बदल जाता है. इस वजह से उसके बाल जम जाते हैं. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @exploring.human नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अब तक 6 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.
View this post on Instagram
लोग दे रहे हैं प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों की भी इस पर खूब प्रतिक्रियाएं आ रही है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ' क्या वह अगले दिन बीमार हो गई? -30 डिग्री तापमान में इतनी देर तक कोई ग्लव्स नहीं कोई टोपी नहीं.' एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'मैं बस सोच रहा हूं कि क्या आपके बाल ठंड में जमे हुए होने की वजह से टूट सकते हैं. मुझे पता है यह एक मूर्खतापूर्ण प्रश्न हो सकता है.'
यह भी पढ़ें: Video: पहले रोए, फिर खूब बजाई ताली, बेटे को परफॉर्म करते देख इमोशनल हुए पिता, देखें वीडियो
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)