लड़की ने क्लास टीचर के साथ की बदतमीजी, गाली-गलोच कर जड़ दिया थप्पड़, देखें VIDEO
Viral Video: 75 सेकेंड के इस वीडियो में एक श्वेत लड़की ने फोर्ट वर्थ के कैसलबेरी हाई स्कूल क्लास की अश्वेत टीचर पर थप्पड़ जड़ते दिखाया गया है.
Viral Video: आज तक छात्र को टीचर से सजा के तौर पर थप्पड़ खाते तो देखा होगा लेकिन सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें छात्र ने ही अपनी टीचर को थप्पड़ जड़ दिया है. अब ये नजारा इंटरनेट पर वायरल ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो में एक छात्र अपने ही क्लास टीचर को थप्पड़ मारती नजर आ रही है. वीडियो में दिख रहा है कि छात्र इतने ज्यादा गुस्से में है कि उसने मेज पर फोन को पटक दिया.
मिली जानकारी के अनुसार ये वीडियो टेक्सास के एक स्कूल की है. वायरल हो रहे वीडियो में छात्रा अपने महिला टीचर के साथ पहले तो गाली गलौच करती नजर आ रही है. लेकिन बाद में उसने अपनी टीचर के हाथ पर थप्पड़ मार दिया. पूरे घटनाक्रम के बाद छात्रा ने अपने परिवार को फोन लगाया और टीचर पर नस्लीय टिप्पणी भी की. इतना ही नहीं बात करने के साथ ही वो फोन मेज पर पटक कमरे से बाहर चली गई.
It’s a damn shame what our teachers go through 😨😨😨 pic.twitter.com/463AFIHnsa
— 📸Just10 B Wylin 📸 (@Stayconsistent4) November 20, 2021
शुक्रवार को शेयर किया गया था पोस्ट
इस पोस्ट को शुक्रवार को ट्विटर पर शेयर किया गया था. 75 सेकेंड के इस वीडियो में एक श्वेत लड़की ने फोर्ट वर्थ के कैसलबेरी हाई स्कूल क्लास की अश्वेत टीचर पर थप्पड़ जड़ते दिखाया गया है. वहीं वीडियो के फैल जाने के बाद स्कूल प्रशासन ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि इस पूरी घटना पर एक्शन लिया जाएगा. उन्होंने इस वीडियो में टीचर के नम्र व्यवहार की भी सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने काफी समझदारी से काम लिया है. स्कूल प्रशासन ने कहा कि हम टीचर और उसकी प्रतिक्रिया का मजबूत शब्दों में समर्थन करते हैं.
वहीं स्कूल प्रशासन ने का कि हम इपने स्कूल में किसी भी शिक्षक के खिलाफ नस्लवाद, उत्पीड़न और हिंसा को बर्दाशत नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि हम टीचर के साथ किए गए इस व्यवहार की सराहना नहीं करतें और इस मामले में कार्रनाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:
BJP on Manish Tewari: 26/11 हमलों पर मनीष तिवारी के बयान पर बीजेपी का हमला, कहा- निठल्ली और निकम्मी थी कांग्रेस सरकार
Arvind Kejriwal in Punjab: अमृतसर में केजरीवाल ने शिक्षकों को दी 8 गारंटी, जानिए क्या-क्या वादे किए हैं