Trending: लड़की कभी नहीं देखना चाहती थी अपने एक्स बॉयफ्रेंड का चेहरा, लेकिन उसकी एक हरकत ने कर दिया मजबूर
Viral News: अमेरिका के विस्कोंसिन की रहने वाली कायली पुत्जी ने टिकटॉक पर वीडियो बनाकर अपनी कहानी लोगों के साथ शेयर की है, अब तक वीडियो को 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
![Trending: लड़की कभी नहीं देखना चाहती थी अपने एक्स बॉयफ्रेंड का चेहरा, लेकिन उसकी एक हरकत ने कर दिया मजबूर The girl never wanted to see the face of her ex boyfriend, but one of her actions forced her Trending: लड़की कभी नहीं देखना चाहती थी अपने एक्स बॉयफ्रेंड का चेहरा, लेकिन उसकी एक हरकत ने कर दिया मजबूर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/18/c387e2d3575493097fb5cf98dbf8784b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending News: एक लड़की जिसका अपने बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप हो गया था, ने कसम खाई थी कि वह जीवनभर उसकी शक्ल नहीं देखेगी. लेकिन हाल-फिलहाल में उस लड़की को एक ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ा जिसके बाद वह उस लड़के से मिलने पर मजबूर हो गई. अमेरिका के विस्कोंसिन की रहने वाली कायली पुत्जी ने टिकटॉक पर वीडियो बनाकर इस मामले का खुलासा किया है.
आखिर क्योंं अपने एक्स से मिलने को मजबूर हुईंं कायली
वीडियो में कायली ने कहा कि उनका अपने बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप हो चुका था. इसके बाद उन्होंने तय किया कि वह फिर कभी अपने एक्स बॉयफ्रेंड की शक्ल नहीं देखेंगी, लेकिन पूर्व प्रेमी की एक हरकत ने उन्हें उससे मिलने पर मजबूर कर दिया. कायली ने बताया कि ब्रेकअप के बाद उनके एक्स बॉयफ्रेंड ने उनकी बहन को डेट करना शुरू कर दिया. वह मेरी बहन से मिलने मेरे घर आता जिसकी वजह से मुझे भी उसकी शक्ल देखनी पड़ती. उन्होंने कहा कि अपनी बहन के साथ उसे देखना बेहद अजीब था. कायली ने यह वीडियो टिकटॉक पर शेयर किया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
कायली की यह दास्तान सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दो दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कायली की बहन की हरकत को गलत बताते हुए लिखा, 'अगर मेरी बहन ने ऐसा किया होता तो वह कभी भी नहीं चल पाती.' एक अन्य यूजर ने लिखा, '15 की उम्र में मेरी भी ब्रेकअप हो गया था, लेकिन अब वह मेरी बहन को डेट कर रहा है और उनका एक बच्चा भी है. अब में 29 साल की हो चुकी हूं.'
यह भी पढ़ें:
Watch: बाथरूम के बाहर हरभजन की हुई कुछ ऐसी हालत, फिर जो हुआ खुद की देख लीजिए
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)