Trending News: क्या आपने किसी महिला को राज मिस्री का काम करते देखा है? आप सोच रहे होंगे कि ये कैसा सवाल है, राजमिस्त्री का काम कोई महिला कैसे कर सकती है. दअसल यह सवाल आपसे इसलिए किया गया क्योंकि आज हम आपको जिस महिला की कहानी बताने जा रहे हैं वह ब्रिटेन की इकलौती महिला है जो अपने देश में ईंट ढोने और राजमिस्त्री का काम करती है. यही नहीं, अपने इस काम के दम पर आज वह सोशल मीडिया स्टार बन चुकी हैं.
लाख आलोचनाओं के बाद भी नहीं मानी हार
शुरुआत में जब इस महिला ने राज मिस्त्री का काम करते हुए अपने कुछ वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किए तो उसे खूब ट्रोल किया गया. ट्रोलर्स ने डार्सी रिचर्डस नाम की इस महिला को भद्दा और कुरूप बताया. ट्रोलर्स यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि वह अपने काम को काफी धीमी गति से अंजाम देती है. लेकिन डार्सी ने हार नहीं मानी और वह बेहद शालीनता से इन ट्रोलर्स का जवाब देती रहीं. उनकी क्षमता पर सवाल उठाने वाले एक ट्रोल का जवाब देते हुए उन्होंने लिखा- महिला हर काम कर सकती है, कंस्ट्रक्शन का भी. एक अन्य यूजर ने उनके वीडियो पर कमेंट कर लिखा- 'यह सबसे अनाकर्षक चीज है, मैंने आज तक ऐसा महिला को करते हुए नहीं देखा.' डार्सी इन सभी कमेंट्स को दरकिनार करते हुए अपने काम को अंदाम देती चली गईं. यही नहीं उन्होंने ब्रिटेन की अन्य महिलाओं को भी राजमिस्त्री के काम में हाथ आजमाने के लिए भी प्रेरित किया है.
यह भी पढ़ें: Trending: घर के आंगन में मृत पड़ा मिला शख्स, 124 सांपों ने घेर रखी थी लाश, मौत का कारण जानकर उड़ जाएंगे होश
Scruffs workwear की ब्रांड एंबेसडर बनाई गईं डार्सी
इंग्लैंड के ओल्ड बकेनहम की रहने वालीं डार्सी रिचर्डस कई सालों से यह काम कर ही हैं और आज समय के साथ लोगों की सोच में उनके काम के प्रति बदलाव आया है. आज लोग उनके काम की तारीफ करने लगे हैं. यही नहीं वह अपने काम की वजह से इसनी प्रसिद्ध हो चुकी हैं कि ब्रिटेन के पॉपुलर ब्रांड स्क्रफ वर्कवियर ने उन्हें अपना ब्रांड एंबेसडर बना दिया है.
यह भी पढ़ें: Watch: बकरी के बच्चे को बचाने के लिए जान पर खेल गया शख्स, वीडियो देखकर रह जाएंगे हैरान