खौफनाक नजाराः बाज को मुंह में दबोचकर आसमान में उड़ गया गोल्डन ईगल, वीडियो वायरल
वीडियो में बाज मुंह में दबोचकर हिरण का शिकार कर आसमान में उड़ता दिखाई दे रहा है.जिसने भी वीडियो देखा उसकी आंखें फटी की फटी रह गईं.
![खौफनाक नजाराः बाज को मुंह में दबोचकर आसमान में उड़ गया गोल्डन ईगल, वीडियो वायरल The golden eagle caught the deer in its mouth and flew into the sky खौफनाक नजाराः बाज को मुंह में दबोचकर आसमान में उड़ गया गोल्डन ईगल, वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/23/7f7d8f3bfeb4a8ecdb0957e58deee12e1706009702178617_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आपने डिस्कवरी चैनल पर शेर को हिरण का शिकार करते हुए कई बार देखा होगा. जिसमें शेर को देखकर हिरण अपनी जान बचाने की कोशिश में आगे- आगे भागता है और शेर उसके पीछे- पीछे. लेकिन क्या आपने कभी ऐसा वीडियो देखा है जिसमें ईगल हिरण को मुंह में दबोच कर आसमान में ले उड़ा हो.
एक्स पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बाज (गोल्डन ईगल) ने खौफनाक तरीके से एक हिरण का शिकार किया. वायरल वीडियो में बाज हिरण को मुंह में दबोच कर आसमान में उड़ता दिखाई दे रहा है. जिसने भी वीडियो देखा उसकी आंखें फटी की फटी रह गईं.
अपनी शिकार पर पैनी नजर रखता है ईगल
गोल्डन ईगल पहाड़ी इलाके में सबसे धारदार तरीके से शिकार करने के लिए जाने जाते हैं. यह आसमान में उड़ते हुए भी जमीन पर चलने वाले अपने शिकार पर पैनी नजर बनाए रखते हैं. यह सुनहरे बाज पहाड़ी इलाकों में अधिक पाए जाते हैं और पक्षियों की सबसे ताकतवर प्रजाति में आते हैं. यह अक्सर पीछे से शिकार करते हैं और पल भर में उसे आसमान में ले उड़ते हैं.
Eagle carrying an entire adult deer pic.twitter.com/YxCWkdyLSG
— BiffDon (@BiffDon) January 20, 2024">
वीडियो को मिले 90 मिलियन से ज्यादा व्यूज
वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @BiffDon नाम के यूज़र ने 20 जनवरी को शेयर किया. जिस पर 3 दिन में ही लगभग 92 मिलियन व्यूज आ चुके हैं. देखने वालों ने कमेंट करके अलग-अलग प्रतिक्रियाएं वीडियो पर दीं. 10000 से ज्यादा लोगों ने वीडियो पर कमेंट कर प्रतिक्रिया दी है.
एक यूजर ने लिखा- गोल्डन ईगल पहाड़ों में छुपकर अपने शिकार पर नजर रखते हैं. शिकार को उसके सींग पकड़कर हवा में ले उड़ते हैं, फिर बकरी या हिरण को चट्टानों से फेंक देते हैं वह चट्टानों से गिरकर दम तोड़ देते हैं. वे खुद को पहाड़ों का राजा मानते हैं. दूसरे यूजर ने लिखा- हिरण के शरीर के साथ हाइब्रीड ईगल नजर आ रहा है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)