Trending: बीजेपी में शामिल हुए द ग्रेट खली, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
Trending Video: पूर्व रेसलर द ग्रेट खली (Great Khali) भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए. जिसके बाद उन्हें लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है.
Trending Video In Hindi: पूर्व रेसलर द ग्रेट खली (Great Khali) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उन्हें इंस्टाग्राम पर लगातार नए-नए वीडियो शेयर करते देखा गया है. वहीं कई बार वह इसे लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर भी आते रहे हैं. द ग्रेट खली का असली नाम दलीप सिंह राणा (Dalip Singh Rana) है. वह सोशल मीडिया पर हर किसी के चहेते भी बने हुई हैं.
द ग्रेट खली (Great Khali) गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए. इस दौरान हिमाचल प्रदेश के रहने वाले द ग्रेट खली ने पीएम मोदी (PM Modi) की तारीफ की है. वहीं बीजेपी को ज्वाइन करने को लेकर वह एक बार भी ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं. जिसके बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है.
Khali ek phoonk maarke Congress ko uda do
— Aarohi Tripathy 🇮🇳 (@aarohi_vns) February 10, 2022
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर यूजर्स लगातार ट्वीट कर रेसलर द ग्रेट खली (Great Khali) को लेकर मीम्स शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में ट्वीट करते हुए द ग्रेट खली से डिमांड करते हुए कहा है कि 'खली एक फूंक मार कर कांग्रेस को उड़ा दो.' वहीं एक अन्य का कहना है कि 'खली जी कांग्रेस को अपनी उंगली के नीचे कुचल दो.'
Khali ji, Kangress ko apni ek ungli k niche kuchal do 🤩
— ࿗ नताशा | Shashi Stan (@STFUandStayAway) February 10, 2022
एक अन्य यूजर ने फिल्म 'फिर हेरा फेरी' की तस्वीर शेयर करते हुए कहा है कि 'खली बीजेपी के लिए वोट इस तरह से मांगने जाएंगे.' जिसे देख यूजर्स की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही है.
Khali asking for Votes be like: pic.twitter.com/y5yeBTaEt3
— Aditya Gupta (@researchAditya) February 10, 2022
एक यूजर ने तस्वीर शेयर कर मजाकिया अंदाज में कहा है कि 'वैलेंटाइन वीक में रोज डे पर किसी ने गुलाब नहीं दिया. फिर मोदी जी मेरे पास कमल ले कर आए. अब में बीजेपी का स्टार प्रचारक हूं.'
— ʀ𝟶ғʟ🗿gнσѕтzσиє∂ (@R0FL__) February 10, 2022
एक यूजर ने तो हद ही कर दी है. उसका कहना है कि खली पाकिस्तान में एक सीट जीतकर मोदी की सरकार बना देगा.
सर एक सीट जिताकर पाकिस्तान में भी मोदी सरकार ला दो ।
— जॉबलेस अधेड़ (@BeerThandi) February 10, 2022
Great #khali after joining #BJP pic.twitter.com/En8SCnEIbo
— Rohit Vertex Goswami 🇮🇳🚩 (@rohit_vertex) February 10, 2022
Sir phook maarke opposition uda do #GreatKhali #KhaliJoinsBJP #KHALI
— Rohit Koul (@rohitko06088426) February 10, 2022
इसे भी पढ़ेंः
Watch: उधार लिए पैसे ना चुकाने के लिए शख्स ने लगाया गजब का दिमाग, रिपोर्टर ने सुना दी खरी-खरी
Trending News: 'डॉन' बनने निकले थे युवक, चढ़े पुलिस के हत्थे, मांजने पड़े बर्तन