Trending Wedding: बारात में एक परंपरा अनुसार दुल्हा ज्यादातर घोड़ी पर सवार होकर अपनी दुल्हनियां को लेने जाता है. शादी वाले दिन बारात में आए रिश्तेदार बहुत मजे भी करते हैं जबकि घोड़ी पर सवार होकर दुल्हा बारात लेकर लड़की से ब्याह करने पहुंचता है. इस वीडियो में दूल्हे को अपनी शादी में घोड़ी के बजाय अपने भाइयों के कंधों पर चढ़े देखा जा सकता है.


एक नई पहल और नई सोच को अपनाते हुए एक दुल्हे को घोड़ा गाड़ी के बजाय अपने भाइयों के कंधों पर अपनी शादी में आया क्योंकि दूल्हे मानना     था कि किसी भी जानवर को नुकसान नहीं पहुंचाया जाना चाहिए.  दूल्हे के अपने भाइयों ने उसकी बारात में आने का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया और इसने नेटिज़न्स का दिल जेट लिया. दूल्हे ने जोर देकर कहा कि उसकी शादी के दौरान किसी भी जानवर को नुकसान नहीं होगा इसलिए वह अपने भाइयों के कंधों पर आ गया.


वीडियो देखें:







दुल्हे ने पूरा किया वादा


दुल्हे ने दुल्हन से शादी के बाद जानवरों को खिलाने का भी वादा किया और वीडियो के कैप्शन में कहा गया, “मैंने हमेशा ऐसी शादी की कल्पना की है जिसमें किसी जानवर को नुकसान न पहुंचे. मैंने शादियों में देखा है कि भारी कपड़ों के साथ एक जानवर के साथ कितना बुरा व्यवहार किया जाता है. कभी-कभी उन्हें मनोरंजन और नृत्य करने के लिए शराब पीने के लिए मजबूर किया जाता है. मुझे हमेशा से शादी के इस हिस्से से नफरत रही है और हमेशा प्रार्थना की है कि हम अपनी शादी में किसी जानवर का इस्तेमाल नहीं करेंगे बल्कि हम अपनी शादी के बाद उन्हें खाना खिलाएंगे." दुल्हन ने कहा कि मेरे पति ने मुझसे वादा किया था, वह अपने परिवार को समझाने की पूरी कोशिश करेंगे और उन्होंने सफलतापूर्वक ऐसा किया भी.  पोस्ट किए जाने के बाद से, वीडियो (Video) को 15,000 से अधिक लाइक्स और कई कमेंट्स मिल चुके हैं. नेटिज़न्स (Netizens) ने इस जोड़े की सोच की खूब प्रशंसा भी की.


ये भी पढ़ें: 


Watch Dance Video: दुल्हा- दुल्हन ने Nora Fatehi के गाने पर किया जबरदस्त डांस, यूजर्स बोले- Best Couple


Pakistan: पाकिस्तानी पत्रकार ने कैमरे के सामने लड़के को जड़ा थप्पड़, वायरल हुआ वीडियो