Trending Video: कार की छत पर चढ़कर स्टंट कर रहा था दूल्हा, पुलिस ने रुकवाया और फिर...
Viral post: दूल्हे को कार की छत पर खड़े होकर स्टंट करना तब भारी पड़ गया जब उसे पुलिस ने बीच रास्ते में रूकवा लिया. इसके बाद पुलिस ने बारात की कार को जब्त कर लिया और आगे की कार्यवाही करने में जुट गई.
![Trending Video: कार की छत पर चढ़कर स्टंट कर रहा था दूल्हा, पुलिस ने रुकवाया और फिर... The groom did a stunt by climbing over the car, police seized it trending Trending Video: कार की छत पर चढ़कर स्टंट कर रहा था दूल्हा, पुलिस ने रुकवाया और फिर...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/13/d76c1f3cb0a8a82b35ea729d4b6733281710327685739855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बारात और शादी ये तो हर शख्स का ख्वाब होता है. हर कोई चाहता है कि उसकी शादी बिना किसा रूकावट के पूरी हो जाए. लेकिन कैसा हो कि किसी शख्स को उसकी शादी वाले दिन पुलिस पकड़ ले. आप कहेंगे ये तो दिल टूटने वाली बात हो गई. बिल्कुल ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक दुल्हे को पुलिस ने बारात ले जाते हुए बीच सड़क पर तो रोका ही, साथ ही साथ दुल्हे की कार को भी हिरासत में ले लिया. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला.
दरअसल, एक दुल्हे को बारात लेकर जाना उस वक्त भारी पड़ गया जब उसने जोश ही जोश में आकर अपनी बारात की कार पर चढ़ कर स्टंट करना शुरू कर दिया. दुल्हा बीच हाइवे में कार की छत पर खड़े होकर ड्रोन से अपना शूट करवा रहा था. जैसे ही इसकी जानकारी पुलिस को लगी,पुलिस प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया और दुल्हे की कार को जब्त कर लिया. इस दौरान बाराती पुलिस वालो से बात करते दिखे लेकिन पुलिस ने किसी की एक ना सुनी और कार को थाने लेकर आ गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यह है पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार को अंकित नाम के शख्स की बारात सहारनपुर के भायला गांव से मेरठ के कुसावली गांव जा रही थी. तभी दिल्ली-देहरादून हाइवे स्थित मंसूरपुर थाना क्षेत्र में दुल्हे ने कार की छत पर चढ़कर ड्रोन से शूट करवाना शुरू कर दिया.इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को मिली,पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और मौके पर पहुंच कर उचित कार्यवाही की.पुलिस ने दुल्हे द्वारा किए जा रहे स्टंट को तुरंत रुकवा कर कार को अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद बारातियों और पुलिस के बीच काफी देर तक बहस होती रही लेकिन पुलिस ने किसी की एक ना सुन कर कार्यवाही को आगे बढ़ाया.
मीडिया को घटना की जानकारी देते हुए सीओ यतेंद्र नागर ने बताया कि बाराती सरधना की ओर जा रहे थे. इसी बीच दुल्हा कार की छत पर चढ़कर स्टंट करने लगा. सूचना मिलने पर मंसूरपुर थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत गाड़ी को पुलिस कब्जे में लिया गया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)