शादी के सीजन को लेकर हर कोई एक्साइडेट होता है क्योंकि इस बीच उसे जबदरस्त एंटरटेनमेंट देखने को मिलता है. कई बाद देखा गया है कि शादी के प्रोग्राम के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं जिन्हें देखकर आप अपनी हंसी को नहीं रोक पाते, लेकिन कई बार कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं जिने देखने के बाद आप इमोशनल हो जाएंगे.


ऐसा ही एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है जिसमें दूल्हा और दुल्हन दोनों रोते हुए दिखाई दे रहे हैं. दरअसल दूल्हा जब स्टेज पर खड़ा होता है तो दुल्हन वरमाला के लिए उसके पास आती है जिसे देखकर दूल्हे की आंखों में आंसू आ जाते हैं इसके बाद दुल्हन भी स्टेज तक पहुंचते-पहुंचते रोना शुरू कर देती है और दोनों एक दूसरे को गले लगा लेते हैं. इस दौरान वहां मौजूद लोग भी काफी इमोशनल हो जाते हैं.






वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा सज-धज कर स्टेज पर अपनी दुल्हन का इंतजार कर रहा होता है. तभी दुल्हन वरमाला की रस्म के लिए एंट्री करती है. दुल्हन को देखकर दूल्हा इमोशनल हो जाता है. इससे पहले दुल्हन स्टेज पर आते हुए खूब डांस करती हुई नजर आ रही है. इसके बाद वो दूल्हे के गले लगकर रोने लगती है.


इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. उसने लिखा, जिस प्यार करने वाले से आप शादी करते हैं उससे खुशियां मिलती है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. इसके अलावा वीडियो को लेकर यूजर्स ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.


ये भी पढ़ें - 


किसी अजूबे से कम नहीं है हवा में झूलता यह टीपॉट, खुली रह जाती हैं देखने वाले की आंखें


बिच्छू से पंगा लेना शख्स को पड़ा भारी, हीरो बनकर निकाली बिच्छू के सामने जीभ तो छुड़ाना हुआ मुश्किल