भैंसों के झुंड के डर से जंगल का राजा हुआ बेबस, डर के मारे पेड़ पर चढ़ा, देखें वीडियो
कभी कभी जिंदगी और मौत के खेल में जंगल के राजा को भी मात खानी पड़ती है. ऐसा इसलिए क्योंकि जब जान पर बन आती है तो गीदड़ भी शेर बन जाता है.
शेर को जंगल को राजा कहा जाता है, लेकिन कभी-कभी जंगल के राजा पर भी दूसरे जानवर भारी पड़ जाते हैं. इसका उदाहरण सामने आए इस वीडियो में देख सकते हैं. जो कभी दूसरे जानवरों का शिकार करता है, वो खुद शिकार बनता हुआ नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक शेर भैंसों से डरकर पेड़ पर चढ़ जाता है. इस वीडियो को देखकर आपको हंसी भी आएगी, क्योंकि जिस तरह से शेर पड़ पर लटका हुआ है वो देखकर आपको भी ये फनी लगेगा.
कभी कभी जिंदगी और मौत के खेल में जंगल के राजा को भी मात खानी पड़ती है. ऐसा इसलिए क्योंकि जब जान पर बन आती है तो गीदड़ भी शेर बन जाता है. वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि भैंसों का झुंड नीचे खड़ा है लेकिन शेर उनका शिकार करने के बजाय पेड़ के ऊपर चढ़ा हुआ है. इस क्लिप को देखकर ऐसा लग रहा है कि मानों शेर भैंस के इस झुंड को देखकर डर गया और अपनी जान बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ा हुआ है.
View this post on Instagram
ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि अपनी जान बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ गया शेर. इस वीडियो को देखकर लोग काफी हंस रहे हैं. इस वीडियो पर यूजर की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही है. एक यूजर ने लिखा कि वाकई जंगल की दुनिया काफी अजीब है यहां कब क्या वायरल हो जाए इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि कभी कभार शिकारी को भी शिकार होने का खतरा रहता है.
ये भी पढ़ें –
इस देश में मिला हरे रंग का रहस्यमयी फर वाला सांप, वीडियो देख रह जाएंगे हैरान