इंसानी आबादी बढ़ने के साथ ही रहने योग्य जमीन की तलाश में लोगों को जंगलों का सफाया करते देखा जा रहा है, जिसका परिणाम यह हो रहा है कि बीते कुछ समय में जंगली जानवरों को इंसानी बस्तियों के पास आते-जाते देखा जा रहा है. कई बार जंगली जानवरों और इंसानों का टकराव काफी भयावह दिखाई दिया है. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक तेंदुए को जंगल से निकल कर शहर में घुसने पर आतंक मचाते देखा जा रहा है.


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक तेंदुए को देखा जा सकता है, जो कि पुणे स्थित मर्सिडीज बेंज की विशाल फैक्ट्री में घुसा दिखा रहा है, जिसके कारण उससे डरे सहमे वर्करों को वाहन के अंदर छुप अपनी जान बचाते देखा जा रहा है. तेंदुए को देख मर्सिडीज बेंज की विशाल फैक्ट्री में वर्करों को अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते देखा गया है.






फिलहाल फैक्ट्री में तेंदुए के घुसपैठ करने की जानकारी जब वन विभाग को मिली तो वहां पहुंची वन विभाग की टीम ने लगभग 100 एकड़ की प्रोडक्शन फैसिलिटी वाली फैक्ट्री में 6 घंटे तक तेंदुए की खोजबीन कर उसका सफल रेस्क्यू कर लिया गया. फिलहाल इस दौरान किसी के घायल होने की कोई जानकारी नहीं है.  


बताया जा रहा है कि प्रोडक्शन प्लांट में अचानक तेंदुए के आ जाने से सभी कर्मचारियों को सुरक्षित रखने के लिए घर भेज दिया गया, जिससे की किसी भी तरह की अफरा तफरी नहीं मची और रेस्क्यू के दौरान किसी को कोई नुकसान भी नहीं हुआ. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री शेड्स में छिपे तेंदुए को ट्रैंक्विलाइज़र डार्ट के जरिए बेहोश कर उसका रेस्क्यू किया गया.


इसे भी पढ़ेंः
सोशल मीडिया पर छाया अनोखी प्रजाति का तीतर, कलाकारी देख दंग रह जाएंगे आप


अकेले कुत्ते ने घर में मचाया कोहराम, बाद में अपने किए पर हुआ पछतावा