सोशल मीडिया पर जानवरों से जुड़े कई तरह के वीडियो समय-समय पर आते रहते हैं. कुछ वीडियो तो बेहद खतरनाक होते हैं जबकि कुछ मजेदार भी होते हैं. ऐसा ही एक मजेदार वीडियो फिर सामने आया है. सोशल पर आने के बाद ये वीडियो अब बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, लोग भी इसे खूब पसंद कर रहे हैं.


माना जाता है कि शेर और मगरमच्छ अपने-अपने इलाके के शहंशाह माने जाते हैं. दोनों ही अपने शिकारों को हर कीमत पर पकड़ना चाहते हैं. इस वीडियो में शेर का झुंड समुद्र के किनारे पानी पीता हुआ दिखाई देता है. ऐसे में एक मगरमच्छ भी वहां पहुंच जाता है. शेर का झुंड मगरमच्छ को देखकर दहाड़ मारने लगता है लेकिन मगरमच्छ कुछ देर बाद चुपचाप वहां से निकल जाता है. इधर, शेर का झुंड भी मगरमच्छ को बहुत देर तक देखता रहता है.


वन सेवा के अधिकारी ने शेयर किया वीडियो


इस वीडियो को भारतीय वन सेवा के एक अधिकारी प्रवीण अंगूसेमी ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "शेर जंगल का राजा हो सकता है लेकिन पानी का राजा नहीं." उन्होंने आगे कहा, "इस बात को शेर भी अच्छे से जानते हैं और मुझे लगता है कि शेरों की यही बात उन्हें द किंग बनती है."



वीडियो को पसंद कर रहे लोग 


इस वीडियो को शेयर करने के बाद अभी तक सैकड़ों लोगों ने इसे पसंद किया है. एक यूजर ने लिखा, "शेर बहुत चालाक होते हैं. वे जानते हैं कि कब क्या करना चाहिए." जबकि एक और यूजर ने लिखा, "शेरों की यही बात उन्हें दूसरे जानवरों से अलग करती है. वे दोस्ती निभाना भी अच्छे से जानते हैं."


ये भी पढ़ें :-


Farmers Protest: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, घर से निकलने से पहले जान लें


सोमवार को अनशन पर 'अन्नदाता', आंदोलन तेज़ करने की किसानों की कवायद, केजरीवाल भी रहेंगे भूख हड़ताल पर