नन्हीं सी बिल्ली को चिढ़ाना भारी भरकम सी लॉयन को पड़ा भारी, गाल पर पड़ा जोरदार तमाचा
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक सी लॉयन को बिल्ली को चिढ़ाते देखा जा रहा है. जिसके बाद बिल्ली भी उसे जोरदार तमाचा लगाते देखी जा रही है.
![नन्हीं सी बिल्ली को चिढ़ाना भारी भरकम सी लॉयन को पड़ा भारी, गाल पर पड़ा जोरदार तमाचा The little cat slaps the big sea lion who is teasing him नन्हीं सी बिल्ली को चिढ़ाना भारी भरकम सी लॉयन को पड़ा भारी, गाल पर पड़ा जोरदार तमाचा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/31/d79577ac9055f1a1fc170733f1b01211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सोशल मीडिया पर इन दिनों कब कौन सा वीडियो वायरल हो जाए, इस बात का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. इन दिनों यूजर्स सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा पालतू जानवरों के वीडियो देखना पसंद करते हैं. आमतौर पर देखा गया है कि पालतू जानवरों में भी सबसे ज्यादा कुत्ते और बिल्लियों के वीडियो की भरमार सोशल मीडिया पर रहती है.
हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक गुस्सैल बिल्ली को देखा जा सकता है. वीडियो में एक सी लॉयन को देखा जा रहा है, जो कि उसके सामने बैठी बिल्ली को अजीबो गरीब आवाज में चिढ़ाते देखी जा रही है, जिसके बाद बिल्ली काफी गुस्से में आ जाती है और अपने गुस्से को बर्दाश्त नहीं कर पाती है.
View this post on Instagram
वीडियो में बिल्ली को बेहद गुस्से में उसे चिढ़ा रही सी लॉयन को एक जोरदार तमाचा जड़ते देखा जा रहा है. वीडियो में देखा जा रहा है कि जोरदार थप्पड़ पड़ने के बाद भारी भरकम शरीर वाली सी लॉयन खुद को एम्ब्रेमेंट मोमेंट में पाते ही पानी में छलांग लगा देती है. जिसे देख यूजर्स की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही है.
आमतौर पर देखा गया है कि बिल्ली काफी गुस्सैल होती हैं और अपने इलाके को लेकर काफी सतर्क रहती है. ऐसे में किसी दूसरे जीव को वह अपने आस-पास भी बर्दाश्त नहीं कर पाती है. फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों की संख्या में व्यूज मिल गए हैं. इसी के साथ ही यूजर्स भी लगातार इसे लाइक करते नजर आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
गर्मी से राहत पाने के लिए एसी को ही सांप ने बनाया अपना आशियाना, वीडियो देख रह जाएंगे सन्न
चिड़िया के शिकार को घात लगाए बैठी थी बिल्ली, अगले ही पल हुई शर्मनाक हरकत का शिकार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)