(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: सोशल मीडिया पर छाया रियल लायन किंग का जादू, यूजर्स बोले- कहां है सिंबा
Trending News: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल होते देखा गया है. जिसमें एक शेर को चिड़ियाघर के अंदर दहाड़ मारते देखा जा सकता है. यूजर्स वीडियो को देख काफी रोमांचित हो रहे हैं.
Trending News In Hindi: सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों जानवरों के कई वीडियो को वायरल (Viral Video) होते देखा गया है. वहीं जंगली जानवरों के वीडियो यूजर्स को काफी रोमांचित करते हैं, इसलिए जंगली जानवरों को सोशल मीडिया पर धमाल मचाते देखा गया है. हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक शेर को पत्थर पर चढ़ कर दहाड़ते देखा गया है. जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स काफी रोमांचित हो रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक चिड़ियाघर के अंदर एक शेर को पत्थरों के टीले के ऊपर चढ़कर दहाड़ते देखा जा सकता है. जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स को शेर पर बनाई गई कार्टून फिल्म लायन किंग (Lion King) की याद आ गई है. वहीं वीडियो में भी शेर को फिल्म के लाइन किंग के जैसा ही पत्थर के टीले पर जाकर दहाड़ मारते देखा जा सकता है.
View this post on Instagram
जंगल में अपने प्राइड के अंदर शेरों को अक्सर दहाड़ते देखा गया है. वह ऐसा अपनी हुकुमत दिखाने और अपने झुंड का ताकत दर्शाने के लिए करते हैं. वहीं जंगल में शेर की दहाड़ किसी के भी छक्के छुड़ा सकती है. फिलहाल वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी या फिर चिड़ियाघर के अंदर शेर को दहाड़ते देखना भी किसी सपने के सच होने जैसा ही है. हर कोई इस मोमेंट को जीना चाहता है. ऐसे में सोशल मीडिया पर सामने आया यह वीडियो यूजर्स को काफी रोमांचित कर रहा है.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: आसमान से ही हेलीकॉप्टर के पायलट ने की सड़क पर झाड़ू लगा रहे बुजुर्ग की मदद, दिल जीत लेगा यह वीडियो
वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स ने भी वीडियो पर कैप्शन देते हुए लिखा है कि 'मुझे लगता है कि मैंने एक रियल लाइफ लाइन किंग मोमेंट को देखा'. वीडियो को @greatestreactions नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 1.6 मिलियन व्यूज मिल गए हैं. वहीं 1 लाख 61 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है. वहीं एक यूजर्स ने इस रियल लाइफ लायन किंग को देख सवाल करते हुए पूछा है कि उसका सिंबा कहां है?
इसे भी पढ़ेंः
Watch: इंसानी बालों से 9 साल में बना दी दुनिया की सबसे बड़ी गेंद, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम