Video: दोनों हाथ नहीं है, फिर भी मोटरसाइकिल चलाने महारत रखता है ये शख्स..देखें वीडियो
Viral Video: एक शख्स जिसके दोनों हाथ ही नहीं है अपनी मेहनत, लगन और प्रयास से मोटरसाइकिल को किसी धुरंधर की तरह चलाता दिख रहा है.
![Video: दोनों हाथ नहीं है, फिर भी मोटरसाइकिल चलाने महारत रखता है ये शख्स..देखें वीडियो The man doesn't have both hands, yet he is riding a bike with two people sitting on it trending Video: दोनों हाथ नहीं है, फिर भी मोटरसाइकिल चलाने महारत रखता है ये शख्स..देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/24/75095a7c68dfbe509a1e3e9a9b1d63c71711268380071855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Video: कोई भी काम आपकी हिम्मत से बड़ा नहीं हो सकता, इंसान अगर ठान ले तो वो कुछ भी कर सकता है. कैसी भी आर्थिक तंगी या फिर शारीरिक कमजोरी उसे उसके लक्ष्य से दूर नहीं ले जा सकती. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स जिसके दोनों हाथ ही नहीं है वो मोटरसाइकिल से फर्राटा भरते हुए नजर आ रहा है. वीडियो देखकर कई लोग हैरान हैं और शख्स की तारीफ भी कर रहे हैं.
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स जिसके दोनों हाथ ही नहीं है अपनी मेहनत, लगन और प्रयास से मोटरसाइकिल को किसी धुरंधर की तरह चलाता दिख रहा है. शख्स अपने अधूरे हाथों में लोहे से बनी छड़ को फंसाता है और उसे बाइक के क्लच और एक्सीलेटर पर रखकर बड़े आराम से दो लोगों को अपने पीछे बैठा कर बाइक को चलाता दिख रहा है. शख्स की ये तकनीक देखकर हर कोई हैरान है और शख्स की तारीफ करता नहीं थक रहा है. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
देखें वीडियो
View this post on Instagram
देखें यूजर्स के रिएक्शन्स
वीडियो को zamidar_short नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1 लाख 50 हजार से ज्यादा लोगों द्वारा देखा जा चुका है. तो वहीं हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. कई लोग इस पर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं भी देते दिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...अगर चाहत और लगन हो तो कुछ भी किया जा सकता है. एक और यूजर ने लिखा...आपकी हिम्मत को सलाम है भाई. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...तीन लोगों को बाइक पर बैठाना गैर कानूनी है.
यह भी पढ़ें: Video: 'जिंदगी से मन भर गया है शायद', कपल ने हजारों फीट हवा में लगवाई अपनी डिनर टेबल तो बोले यूजर्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)