बीच समुद्र में बोट पर खड़ा शख्स पक्षियों को खिला रहा था मछ्ली, अचानक लहरों के बीच से निकल आया कुछ ऐसा..See Video
बीच समुद्र में बोट पर खड़ा एक शख्स पीछा कर रहे पक्षियों को मछ्ली खिला रहा था. तभी अचानक लहरों के बीच से कुछ ऐसा निकल आया जिसे देखकर हर कोई देखकर हैरान रह गया. आप भी देखिए वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स बीच समुद्र में बोट पर खड़ा हुआ नजर आ रहा है और वह अपने बोट पर लगे एक कंटेनर से मछलियां निकालकर पक्षियों को खिलाता नजर आता है. अचानक समुद्र से कुछ ऐसा निकलता है जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाता है.
समुद्र से अचानक निकल आता है सी लायन
बता दें कि हैरान करने वाली 1.34 मिनट की क्लिप को ट्विटर पर पत्रकार टॉम बडले ने शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक आदमी बोट पर लगे पाउच से मछली निकालता है और फिर पीछा कर रहे बड़े पक्षियों के मुंह में उन्हें डाल देता है. पक्षी भी बड़े ही चाव से मछलियां खाते नजर आते हैं. इसी दौरान समंदर से अचानक सी लॉयन निकलता है जिसे देखकर सब हैरान रह जाते हैं.
वही सी लायन भी मछली खाने के लिए अपना मुंह खोल देता है . जिसे देखकर शख्स पाउच से मछली निकालकर सी लॉयन को भी खिलाता है लेकिन इसके बाद सी लॉयन खुद ही बोट पर चढ़ जाता है पाउच के अंदर घुसकर सारी मछलियां खा जाता है. पाउच से सारी मछलियां खाने के बाद सी लॉयन वापस समुद्र में लौट जाता है.
???? An absolutely outstanding performance. Worth watching to the end. pic.twitter.com/784GSCJUvh
— Tom Boadle (@TomBoadle) March 18, 2021
वीडियो को मिल चुके हैं 9 मिलियन से ज्यादा व्यूज
इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही इंटरेस्टिंग कैप्शन भी दिया गया है. इसमें लिखा गया है, “पूरी तरह आउटस्टैंडिंग परफॉरमेंस, एंड तक देखने पर पूरी कीमत वसूल.” सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसे अब तक 9 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं कई लोगों ने कमेंट्स भी किए हैं. किसी ने लिखा है , " देखो कितना भूखा है ये समुद्री शेर." एक अन्य यूजर ने लिखा है, " इस वीडियो ने मेरा दिन बना दिया." जो भी ये वीडियो वाकई हैरान करने वाली है.
ये भी पढ़ें
Health Tips: अगर हर दिन केला खाने का है शौक, तो इसके साइड इफेक्ट भी जान लीजिए
Health Tips: टमाटर का ज्यादा सेवन करना सेहत के लिए हो सकता है खतरनाक, जानें इसके साइड इफेक्ट